अमरोहा पुलिस का बड़ा सफलता: हत्या का अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Sep 10
- 2 min read
संवाददाता : भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक : 10 सितम्बर 2025
अमरोहा, उत्तर प्रदेश
थाना सैदनगली पुलिस ने एसओजी एवं सर्विलांस टीम अमरोहा के सहयोग से हत्या की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल (लोहे के पाइप में जुड़ा चैन स्पाकिट) बरामद हुआ।
घटना का विवरण:
दिनांक 06.09.2025 को थाना सैदनगली क्षेत्रांतर्गत इकोन्दा रोड पर बंद पड़ी मैंथा फैक्ट्री के पास तालाब किनारे मृतक जीशान अहमद (उम्र करीब 30 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा पाया गया। मृतक की स्प्लेंडर बाइक तालाब में मिली। मृतक के भाई की तहरीर पर थाना सैदनगली पर मुकदमा संख्या 235/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस बनाम बिलाल पुत्र नईम निवासी मौ0 नौरंगाबाद, थाना सैदनगली पंजीकृत किया गया।
जांच और गिरफ्तारी:
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त बिलाल को ढबारसी रोड से मंगरौला की ओर जाने वाली सर्विस रोड के अंडरपास के पास गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में खुलासा:
पूछताछ में अभियुक्त बिलाल ने स्वीकार किया कि मृतक जीशान के साथ चार माह पूर्व विवाद हुआ था। 05.09.2025 को गाली-गलौज के बाद बिलाल ने हत्या की योजना बनाई। उसने घर में रखा लोहे का पाइप झाड़ियों में छिपाया और मृतक को शराब पीने के बहाने इकोन्दा रोड स्थित बंद मैंथा फैक्ट्री ले जाकर सिर व शरीर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद मृतक की बाइक तालाब में फेंक दी और मोबाइल फेंक कर पाइप छिपा दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
बिलाल पुत्र नईम, निवासी मौ0 नौरंगाबाद, कस्बा उझारी, थाना सैदनगली
बरामदगी:
आलाकत्ल (एक लोहे के पाइप में जुड़ा चैन स्पाकिट)
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:थाना सैदनगली:
थानाध्यक्ष श्री विकास कुमार, व0उ0नि0 नीरज कुमार, का0 444 गजेन्द्र सिंह, का0 1031 शिवा हुड्डा, का0 770 हिलाल, का0 350 अंकित मलिक, का0 556 गौरव तोमर
एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा: उ0नि0 कुलदीप तोमर, हे0का0 गौरव शर्मा, हे0का0 वाजिद अली, हे0का0 प्रवेश कुमार बर्मन, का0 अरविन्द शर्मा, का0 अंकुर, का0 कृष्णवीर सिंह, का0 विपिन, का0 कमल कुमार, का0 आशीष, का0 लवी चौधरी
इस कार्रवाई से अमरोहा पुलिस की तत्परता और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कदमों की झलक मिलती है। पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने टीम को समय पर कार्रवाई और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए सराहा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments