top of page

अमरोहा पुलिस का सख्त एक्शन: वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी, कानून का डंडा अपराधियों पर भारी

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 31
  • 2 min read

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़, तीन वारंटी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़, तीन वारंटी आरोपी गिरफ्तार

दिनांक: 31 जुलाई 2025

स्थान: बछराय थाना क्षेत्र, अमरोहा, उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो


जनपद अमरोहा में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी धनौरा श्रीमती अंजलि कटारिया के पर्यवेक्षण में थाना बछराय पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।


इस अभियान के अंतर्गत तीन वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण


सवकराम पुत्र शिवचरण

  • निवासी: ग्राम कौड़िया, थाना बछराय

  • मामला: मु.अ.सं. 802/23, धारा 323/504/325 भादंवि

  • न्यायालय पेशी तिथि: 13.08.2025


दयाराम पुत्र शिवचरण

  • निवासी: ग्राम कौड़िया, थाना बछराय

  • मामला: समान प्रकरण, उपरोक्त के साथ


महीपाल पुत्र काली सिंह

  • निवासी: ग्राम बासपुरी, थाना बछराय

  • मामला: मु.अ.सं. 2588/23, धारा 60 आबकारी अधिनियम

  • न्यायालय पेशी तिथि: 01.09.2025


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:


थाना बछराय की इस सफल कार्रवाई में शामिल रहे पुलिस अधिकारी:

  1. उ0नि0 श्री चंद्रवीर सिंह

  2. उ0नि0 श्री अशोक कुमार पाल

  3. हे0का0 291 इरशाद चौधरी

  4. हे0का0 19 ओमप्रकाश

  5. का0 1086 बृजेश कुमार


कानून का संदेश साफ – अपराधी कितना भी चालाक हो, कानून से बच नहीं सकता


अमरोहा पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। यह कार्रवाई अमरोहा पुलिस के उस संकल्प का हिस्सा है जिसमें अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने का लक्ष्य रखा गया है।

"जनपद को अपराधमुक्त बनाना हमारा मिशन है — और हर वारंटी को न्यायालय तक पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी।" — पुलिस अधीक्षक, अमरोहा


लेखक: भारतवर्ष समाचार संवाददाता

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page