अमरोहा पुलिस की बड़ी कामयाबी 78 किलो गांजा के साथ दो तस्कर दबोचे, दिल्ली में बेचने की थी तैयारी
- bharatvarshsamaach
- Jun 21
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार
अमरोहा | 21 जून 2025
जनपद अमरोहा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सैदनगली पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 78.060 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरासीम पुत्र उस्मान और बिलाल पुत्र इकरार हुसैन, दोनों निवासी थाना मैनाठेर, जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई है। आरोपी नशे की यह खेप दिल्ली ले जाकर बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने नखासा पुलिया के पास घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। मौके से एक मोटरसाइकिल (UP38W7510) भी बरामद की गई, जिसके कागजात संदिग्ध पाए गए।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ किसी बड़ी तस्करी की योजना बना रहे हैं। इसी के तहत शनिवार सुबह सैदनगली थाना पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली में बेचने की थी योजना
गिरफ्तार आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह गांजा उन्होंने मेराज आलम पुत्र अकरम निवासी गुरेर, थाना मैनाठेर से खरीदा था, जो पूर्व में रांची पुलिस द्वारा गांजे के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। मेराज ट्रक चलाने का कार्य करता है और झारखंड से मादक पदार्थ लाकर उत्तर भारत में सप्लाई करता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने खुद यह गांजा दिल्ली में बेचने की योजना बनाई थी।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने इस प्रकरण में थाना सैदनगली पर मु0अ0सं0 168/2025, धारा 8/20/29 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
⸻
गिरफ्तार तस्कर:
• फरासीम पुत्र उस्मान, ग्राम डींगरपुर, थाना मैनाठेर, जनपद मुरादाबाद
• बिलाल पुत्र इकरार हुसैन, ग्राम असदपुर, थाना मैनाठेर, जनपद मुरादाबाद
बरामदगी:
• 78.060 किग्रा अवैध गांजा (2 प्लास्टिक के कट्टों में)
• एक मोटरसाइकिल (UP38W7510) — घटना में प्रयुक्त वाहन
⸻
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:
थाना सैदनगली टीम:
• प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा
• उप निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा
• कांस्टेबल: हिलाल खान, गौरव तोमर, अंकित मलिक
एसओजी/सर्विलांस टीम:
• उप निरीक्षक बिजेंद्र मलिक (प्रभारी सर्विलांस सेल)
• उ0नि0 विकास सहरावत (प्रभारी एसओजी)
• हे0का0 गौरव शर्मा, वाजिद अली
• कांस्टेबल: अरविंद शर्मा, अंकुर, कृष्णवीर सिंह, लवी चौधरी, राकेश, आशीष कुमार, कमल कुमार
⸻
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments