अमरोहा पुलिस की बड़ी कामयाबी: फेसबुक मार्केटप्लेस पर ठगी कर कार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Aug 7
- 2 min read

अमरोहा, 07 अगस्त 2025
थाना गजरौला, एसओजी व सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, एक अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, जो फेसबुक मार्केटप्लेस पर फर्जी आईडी से वाहन बेचकर फिर दूसरी चाबी से उसी वाहन को चोरी कर दोबारा बेचने की घटना को अंजाम देता था।
गिरफ़्तारी व बरामदगी
पुलिस ने इस गिरोह के पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गईं:
चोरी की गई मारुति स्विफ्ट LXI कार (UP86AP3436)
घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार (UP86W3738)
एक मोबाइल फोन
वाहन की एक चाबी
वाहन के दस्तावेज (आरसी, बीमा, प्रदूषण आदि)
अपराध की पूरी कहानी
31 जुलाई 2025 को वादी गौरव सिद्धू निवासी गजरौला ने नोएडा से 4.80 लाख रुपये में स्विफ्ट कार खरीदी थी। विक्रेता ने यह कहकर एक चाबी अपने पास रख ली थी कि ट्रांसफर के बाद देगा। लेकिन 1 अगस्त की रात को आरोपी दूसरी चाबी से कार चोरी कर ले गया।
जांच में सामने आया कि यह कोई अकेली घटना नहीं थी, बल्कि एक संगठित गिरोह की सोची-समझी योजना थी। गिरोह के सदस्य पहले सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहक ढूंढते, फिर फर्जी पहचान पत्र पर वाहन बेचते और बाद में चोरी कर पुनः बेचते।
गिरफ्तार आरोपी
शुभम प्रताप सिंह, मथुरा
छोटू चौधरी, हाथरस
अजीत, हाथरस
विवेक सिंह, मथुरा
अजीत उर्फ लक्की, हाथरस
वांछित अभियुक्त
रोहित पुत्र कालीचरन उर्फ कलवा प्रधान, गिरसौटी, थाना सादाबाद, हाथरस
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से भी 20 से अधिक केस दर्ज हैं, जिनमें वाहन चोरी, धोखाधड़ी, जालसाजी और हथियार अधिनियम के अंतर्गत मुकदमे शामिल हैं।
अपराध की कार्यप्रणाली
ग्राहक को सस्ती कीमत पर वाहन देने का लालच देते
फर्जी कागजात से बिक्री और एक चाबी अपने पास रखते
वाहन का पीछा कर मौका देखकर चोरी
फिर वही वाहन फेसबुक मार्केटप्लेस पर पुनः बेचने की कोशिश
पुलिस टीम
इस सफलता के पीछे थाना गजरौला पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की कड़ी मेहनत रही। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक कुलदीप तोमर, व सर्विलांस प्रभारी बिजेन्द्र मलिक के साथ कुल 23 पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई में योगदान दिया।
पुलिस अधीक्षक की बाइट
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने बताया कि "अपराधियों की सोच जितनी तेज है, हमारी तैयारी उससे ज्यादा मजबूत है। अमरोहा पुलिस लगातार ऐसे संगठित अपराधों पर लगाम लगाने हेतु कार्यरत है। जनता से अपील है कि ऑनलाइन वाहन खरीदते समय पूरी सावधानी बरतें।"
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments