अमरोहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – थाना आदमपुर पुलिस ने 5 वारंटियों को किया गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Aug 2
- 2 min read

स्थान: थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा
तारीख: 02 अगस्त 2025
रिपोर्टर: भारतवर्ष समाचार संवाददाता
जनपद अमरोहा में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत थाना आदमपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री आलोकेश द्वारका के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पटेल के पर्यवेक्षण में थाना आदमपुर पुलिस टीम ने 05 वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
गिरफ्तार किए गए वारंटी / अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
ओमप्रकाश पुत्र रामऔतार – निवासी ग्राम निकूपुर, थाना आदमपुर
रामऔतार पुत्र नन्दकिशोर – निवासी ग्राम निकूपुर, थाना आदमपुर
सौरव उर्फ शरू पुत्र राजपाल – निवासी ग्राम जीवपुर, थाना आदमपुर
जयपाल पुत्र नानक सिंह – निवासी ग्राम आदमपुर, हाल पता: ग्राम जीवपुर, थाना आदमपुर
रोहन सिंह पुत्र बीर सिंह – निवासी ग्राम दहरी खदर, थाना आदमपुर
इन सभी के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों द्वारा गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किए गए थे। लंबे समय से यह सभी फरार चल रहे थे।
अभियान में शामिल पुलिस टीम:
प्रमोद कुमार सिंह – प्रभारी निरीक्षक, थाना आदमपुर
उप निरीक्षक उदयराज सिंह
उप निरीक्षक रामप्रकाश
उप निरीक्षक प्रवीण कुमार
कां. 1236 लवेश राणा
कां. 54 मोहित कुमार
कां. 413 मानवेंद्र सिंह
मुख्य आरक्षी 529 विजेंद्र
कां. 1324 अनुप
कां. 1341 हरविजय
पुलिस का सख्त संदेश:
जनपद अमरोहा पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ सुनियोजित व सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। वारंटियों की धरपकड़ को लेकर विशेष टीमें गठित की गई हैं और अब किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments