अमरोहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — शांति भंग करने पर दो आरोपी गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Aug 14
- 1 min read

दिनांक: 14 अगस्त 2025
स्थान: थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा
अमरोहा पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के निकट पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी आदमपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शांति भंग करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त —
हरिराज पुत्र गंगासहाय, उम्र करीब 50 वर्ष
राजू सिंह पुत्र राजपाल, उम्र करीब 20 वर्ष
(दोनों निवासी — ग्राम देहरी खादर, थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा)
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय उपजिला मजिस्ट्रेट, हसनपुर के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम:
उप निरीक्षक श्री रविन्द्र गौतम, थाना आदमपुर
मुख्य आरक्षी 309 दिनेश कुमार, थाना आदमपुर
अमरोहा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून-व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments