अमरोहा पुलिस की मध्यस्थता से पारिवारिक विवाद सुलझा, पति-पत्नी ने किया साथ रहने का समझौता
- bharatvarshsamaach
- Jul 31
- 1 min read

स्थान: थाना डिडौली, जनपद अमरोहा
तिथि: 31 जुलाई 2025
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
जनपद अमरोहा में थाना डिडौली क्षेत्र अंतर्गत एक पारिवारिक विवाद को पुलिस की सक्रिय पहल व समझदारीपूर्ण मध्यस्थता के चलते सुलझा लिया गया। प्रकरण में आवेदिका बरिरा पत्नी आदकल, निवासी ग्राम मसीपुर नवादा, थाना डिडौली ने अपने पति आदकल पुत्र कादमल, निवासी ग्राम पलौला, थाना डिडौली के विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था।
आवेदिका द्वारा लगाए गए आरोपों में पति द्वारा दहेज की मांग, शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न, मारपीट व गाली-गलौच जैसी गंभीर बातें शामिल थीं।
थाना स्तर पर की गई कार्रवाई:
थानाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता द्वारा दोनों पक्षों को थाना परिसर बुलाकर समझाइश व काउंसलिंग की गई। इस दौरान दोनों पक्षों के मध्य शांतिपूर्ण वार्ता कराई गई, जिससे आपसी मतभेदों को सुलझाया जा सका।
आपसी सहमति से हुआ समाधान:
पुलिस की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से साथ-साथ रहने का निर्णय लिया। पति-पत्नी ने पारिवारिक जीवन को पुनः सामान्य रूप से जीने का सहमति-पत्र भी प्रस्तुत किया।
सामाजिक संतुलन की ओर एक सकारात्मक कदम:
यह मामला दर्शाता है कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज में पारिवारिक समरसता बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। थाना डिडौली पुलिस की इस पहल की ग्रामीणों व समाज में सराहना हो रही है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments