अमरोहा पुलिस की सक्रियता से ईद-उल-अज़हा पर्व पर शांति और सुरक्षा बनी रहे
- bharatvarshsamaach
- Jun 7
- 1 min read


अमरोहा, 2025:
ईद-उल-अज़हा के पावन अवसर पर अमरोहा जिले में पुलिस विभाग ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उत्कृष्ट पहल की। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के दिशा-निर्देशों के तहत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में जुटे रहे।
इस पर्व पर पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। श्री अमित कुमार आनंद ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक अपने धार्मिक कर्तव्य को पूरी शांति एवं सुरक्षा के साथ निभा सके। इसके लिए पूरी पुलिस फोर्स ने मिलकर कार्य किया।”
अमरोहा पुलिस की इस सजगता के कारण ईद की नमाज़ पूरे जिले में शांति और सामंजस्य के साथ संपन्न हुई। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस प्रशासन की इस तत्परता की सराहना की और कहा कि इस तरह की व्यवस्थाओं से पर्व का आनंद दोगुना हो जाता है।
पुलिस विभाग ने आम जनता से शांति बनाए रखने और सहयोग करने का भी आग्रह किया ताकि ऐसे त्योहार खुशी और सुरक्षा के साथ मनाए जा सकें।

















Comments