अमरोहा पुलिस की सख्त कार्रवाई: आदमपुर थाना क्षेत्र से बीएनएसएस धाराओं में वांछित 5 अभियुक्त गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Jul 28
- 2 min read

अमरोहा, 28 जुलाई 2025
जनपद अमरोहा में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अलिशेष भदौरिया और क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के पर्यवेक्षण में, थाना अध्यक्ष आदमपुर की टीम द्वारा 5 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्यवाही थाना आदमपुर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और कानून का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से की गई। पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से दबिश देकर निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया:
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण:
रामविलास पुत्र कोलमल निवासी ग्राम हयातपुर, थाना आदमपुर – उम्र लगभग 25 वर्ष
लच्छरजी पुत्र गोपाल निवासी ग्राम हयातपुर, थाना आदमपुर – उम्र लगभग 30 वर्ष
रूपसिंह पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम व०, थाना आदमपुर – उम्र लगभग 20 वर्ष
दयानंद पुत्र कृपाल निवासी ग्राम कासमपुर जनबी, थाना आदमपुर – उम्र लगभग 25 वर्ष
शिवपाल पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम कासमपुर जनबी, थाना आदमपुर – उम्र लगभग 28 वर्ष
इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170/126/135 के तहत मुकदमे दर्ज थे और माननीय उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय हसनपुर द्वारा वांछित घोषित किए गए थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
निरीक्षक प्रभारी श्री प्रमपाल सिंह – थाना आदमपुर
उपनिरीक्षक श्री उदयराज सिंह – थाना आदमपुर
उपनिरीक्षक श्री रामप्रकाश – थाना आदमपुर
कांस्टेबल अरविंद कुमार (159)
कांस्टेबल हिदायत अली (348)
कांस्टेबल यतीन्द्र कुमार (643)
पुलिस का बयान:
थाना प्रभारी प्रमपाल सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी अभियान अपराधियों को स्पष्ट संदेश देने के लिए किया गया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस सतर्क और सजग है।
निष्कर्ष:
जनपद अमरोहा की पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है और यह कार्रवाई आने वाले समय में अपराधियों के लिए एक चेतावनी साबित होगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments