अमरोहा पुलिस को बड़ी सफलता – 14 वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी
- bharatvarshsamaach
- Jul 25
- 2 min read

अमरोहा, 25 जुलाई 2025:
अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अमरोहा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे 14 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अलीश दीदौरिया के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पट के पर्यवेक्षण में थाना आदमपुर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अलग-अलग मामलों में न्यायालय से गैरहाजिर चल रहे थे और इनके विरुद्ध NBW (गैर जमानती वारंट) जारी थे। सभी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों की सूची:
जयवीर पुत्र विजयपाल, निवासी ग्राम रर्श्वरी, थाना रहरा
सीमसन पुत्र दोजीराम, निवासी ग्राम रर्श्वरी
रजीत पुत्र दोजीराम, निवासी ग्राम रर्श्वरी
विजयपाल पुत्र दोजीराम, निवासी ग्राम रर्श्वरी
मिहिरान पुत्र बालकिशन, निवासी ग्राम दहरा
हरपाल सिंह पुत्र बीरना, निवासी थाना रहरा
सावारिया पुत्र ताज सिंह, निवासी ग्राम शीतला सराय
बजनाथ पुत्र सर्वत, निवासी ग्राम दफर अहीर
लवकुश पुत्र लवर्णा, निवासी ग्राम दफर अहीर
बाबू पुत्र गोपाल, निवासी ग्राम दफर अहीर
सरस पुत्र रामचरन, निवासी ग्राम समथिया
मिहिरान पुत्र सरस, निवासी ग्राम समथिया
दिनेश कुमार पुत्र सरस, निवासी ग्राम समथिया
ठाकुर पुत्र पीतम, निवासी ग्राम समथिया
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
प्रमोद सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना आदमपुर
उ0नि0 प्रवीण कुमार, रामप्रकाश, इरशाद कुमार, प्रवीन्द्र कुमार मलिक
का0 सनी कुमार, मनोज कुमार, अरविंद कुमार, कल्पित देव, विशाल राणा, यश कुमार, आकाश कुमार
इस सफल अभियान के लिए पुलिस टीम को उच्चाधिकारियों द्वारा सराहना दी गई है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments