अमरोहा पुलिस को बड़ी सफलता: अन्तर्जनपदीय चोरी गिरोह के 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Jul 25
- 2 min read
रिपोर्टर: भारतवर्ष समाचार संवाददाता
स्थान: थाना रजबपुर, जनपद अमरोहा
तारीख: 25 जुलाई 2025
जनपद अमरोहा में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और आपराधिक तत्वों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना रजबपुर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे अन्तर्जनपदीय आपराधिक गिरोह के 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी शकरपुर अंडरपास के पास की गई, जहाँ अभियुक्त चोरी की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए इन सभी को मौके पर दबोच लिया।
बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से निम्न सामग्री बरामद की गई:
सोने एवं चाँदी के आभूषण
अनुमानित बाज़ार मूल्य: ₹4 लाख
नकदी: ₹1,40,000
अवैध असलहे:
02 तमंचे (12 बोर)
20 जीवित कारतूस
चोरी में प्रयुक्त उपकरण:
सब्बल, पेचकस, टार्च, नट खोलने की चाबी आदि
बरामदगी से यह स्पष्ट है कि गिरोह संगठित रूप से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और उसके पास अवैध हथियार भी थे, जो किसी भी अप्रत्याशित हिंसक स्थिति को जन्म दे सकते थे।
अभियुक्तों का विवरण
पुलिस के अनुसार, सभी अभियुक्त अमरोहा, मुरादाबाद, सम्भल और रामपुर जैसे जनपदों में आपराधिक रिकॉर्ड रखने वाले शातिर किस्म के अपराधी हैं। उन्होंने हाल ही में थाना रजबपुर क्षेत्र में घटित कई चोरियों की जिम्मेदारी भी स्वीकार की है।
गिरोह का एक सदस्य अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक अमरोहा की बाइट
एसपी अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने मीडिया को बताया कि —“यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था और कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था। हमारी टीम ने सतर्कता और प्रभावी सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की है। इससे क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। फरार अभियुक्त की तलाश तेज़ कर दी गई है।”
आगे की कार्यवाही
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
बरामद माल की पहचान व अन्य घटनाओं से लिंक की जाँच की जा रही है।
फरार अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु टीमें गठित कर दी गई हैं।
भारतवर्ष समाचार आगे भी इस प्रकरण से संबंधित अपडेट आप तक पहुँचाता रहेगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments