अमरोहा पुलिस को मिली बड़ी सफलता – दो वांछित वारंटी गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Aug 7
- 1 min read

अमरोहा, 07 अगस्त 2025
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार, अमरोहा
अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अमरोहा पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक द्वारकायानी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पटेल के निकट पर्यवेक्षण में थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए वारंटी
लविनोद पुत्र राजाराम, निवासी ग्राम एवं थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा
संबंधित मामला: मुकदमा संख्या 133/16
धारा: 323/379/506 आईपीसी
संबंधित न्यायालय: जेएम हसनपुर
तिथि: 28.08.2025
कवर्पाल पुत्र सतराम, निवासी ग्राम फत्तेहपुर, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा
संबंधित मामला: मुकदमा संख्या 1803/12
धारा: 323/498ए/506 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट
संबंधित न्यायालय: जेएम हसनपुर
तिथि: 08.08.2025
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को नियमानुसार माननीय न्यायालय जनपद अमरोहा में प्रस्तुत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक: प्रमोद सिंह, थाना आदमपुर
उप निरीक्षक: श्री रामप्रकाश
उप निरीक्षक: श्री प्रवीण मलिक
मुख्य आरक्षी: बृजेंद्र (ह.का. 529)
आरक्षीगण:
आकाश कुमार (का. 1281)
अरविंद कुमार (का. 159)
योगेश (का. 332)
अजय कुमार (का. 906)
पुलिस अधीक्षक ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं। अमरोहा पुलिस द्वारा इस तरह की निरंतर कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो रही है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments