अमरोहा पुलिस द्वारा लम्बित प्रकरण और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विस्तृत अपराध समीक्षा बैठक”
- bharatvarshsamaach
- Oct 17
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार
स्थान: आरटीसी कैंपस, डिडौली, अमरोहा
तारीख: 17 अक्टूबर 2025
आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को आरटीसी कैंपस, डिडौली में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड के उपरान्त पुलिस अधीक्षक अमरोहा, श्री अमित कुमार आनंद द्वारा क्षेत्राधिकारी धनौरा कार्यालय पेशी के साथ विस्तृत अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय ने जनपद के अपराधों की तीन साल की तुलनात्मक समीक्षा की और निरोधात्मक कार्यवाही का गहन विश्लेषण किया। बैठक में लम्बित प्रकरणों, महिला अपराधों, वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, आईटीएसएसओ पोर्टल पर लम्बित अपराधों, सीएस/एफआर न्यायालय में दाखिल और जमा रजिस्टर, गैंगस्टर एक्ट धारा 14(1) के प्रकरण, ई-साक्ष्य एप के प्रयोग और प्रमुख ऑपरेशन्स जैसे ऑपरेशन क्लीन एवं ऑपरेशन त्रिनेत्र की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत विश्लेषण करते हुए अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, गंभीर अपराधों की प्रभावी विवेचना, और वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जनपद के हर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और जनता के साथ संवाद बनाए रखना प्राथमिकता हो।
बैठक के दौरान अधिकारियों को ऑपरेशन क्लीन और ऑपरेशन त्रिनेत्र की प्रगति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया, ताकि शांति-व्यवस्था बनाए रखते हुए अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार लक्ष्य निर्धारण किया और आगामी कार्यवाहियों की रूपरेखा तैयार की।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बैठक के समापन में कहा कि “जनपद अमरोहा में अपराध नियंत्रण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी और कर्मचारी सतर्क, संवेदनशील एवं जिम्मेदार होकर कानून का पालन सुनिश्चित करें। जनता की सुरक्षा और विश्वास हमारी सफलता की कुंजी है।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments