top of page

अमरोहा पुलिस ने 36 घंटे में किया कलेक्शन एजेंट से लूट का खुलासा, 7 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 17
  • 2 min read
36 घंटे में शातिर लुटेरे गिरफ्तार
36 घंटे में शातिर लुटेरे गिरफ्तार
पुलिस टीम को 25,000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया
पुलिस टीम को 25,000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया

 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 तिथि : 17 अक्टूबर 2025


अमरोहा, थाना हसनपुर पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा ने कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का केवल 36 घंटे में खुलासा करते हुए कुल 7 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने लूटे हुए 60,120 रुपये नकद, बैग व कागजात, 2 मोटरसाइकिलें, 2 मोबाइल फोन और 2 तमंचे मय कारतूस बरामद किए।


पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना हसनपुर और एसओजी/सर्विलांस टीम ने आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश किया। क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत ने भी इस ऑपरेशन का निकट पर्यवेक्षण किया।


घटना का संक्षिप्त विवरण

15 अक्टूबर 2025 को वादी मोनू कुमार, कलेक्शन एजेंट दिगम्बर फाइनेंस कंपनी, गजरौला का कर्मचारी, ग्राम फूलपुर गढ़ी से लौटते समय मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अभियुक्तों द्वारा लूट का शिकार हुआ। आरोपियों ने उसका बैग जिसमें 64,050 रुपये नकद, पर्स और अन्य कागजात थे छीन लिया।


घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत टीमों का गठन कर 36 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया।


गिरफ्तार अभियुक्त और बरामदगी

थाना हसनपुर पुलिस और एसओजी टीम ने सूचना पर चेकिंग करते हुए 4 अभियुक्तों को फूलपुर गढ़ी की पुलिया के पास गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से बरामद सामग्री:

  • 48,820 रुपये नकद

  • वादी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस

  • 2 तमंचे मय 2 जिन्दा कारतूस (315 बोर)

  • 2 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर

  • 2 मोबाइल फोन


पूछताछ में पता चला कि अन्य 3 अभियुक्तों ने गिरोह की मदद की थी। उन्हें आगापुर तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया, जहां से लूट की राशि और वादी का बैग बरामद हुआ।


गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. राजीव पुत्र प्रेमचन्द (ग्राम झुण्डी खादर)

  2. सिकन्दर पुत्र देवी सहाय (ग्राम झुण्डी खादर)

  3. जितेन्द्र पुत्र सतीश (ग्राम झुण्डी खादर)

  4. कैलाश उर्फ झुल्लु पुत्र हीरा (ग्राम झुण्डी खादर)

  5. दिनेश पुत्र हरिराज (ग्राम बोनावाली डगरौली)

  6. जगत पुत्र रामगोपाल (ग्राम झुण्डी खादर)

  7. सौरभ पुत्र अतर सिंह (ग्राम डाकेवाली डगरौली)


पुलिस टीम को पुरस्कार और सराहना

गिरफ्तारी और लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी:


थाना हसनपुर पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल और अन्य 10 पुलिसकर्मी


एसओजी/सर्विलांस टीम:

उप निरीक्षक बिजेंद्र मलिक, कुलदीप तोमर, गौरव शर्मा, वाजिद अली, प्रवेश कुमार बर्मन सहित कुल 13 सदस्य


पुलिस की सक्रियता ने बढ़ाई जनता का विश्वास

इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने अमरोहा पुलिस की तत्परता और जनता की सुरक्षा में उनके समर्पण को प्रदर्शित किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच जारी है और भविष्य में ऐसे गिरोहों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


अमरोग्राहियों और जनता से अपील: किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर समय पर कार्रवाई की जा सके।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page