अमरोहा पुलिस ने CEIR पोर्टल से 250 गुम/खोए मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को वापस लौटाए
- bharatvarshsamaach
- Dec 25, 2025
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 25 दिसम्बर 2025
अमरोहा– जनपद अमरोहा पुलिस ने एक प्रभावी अभियान के तहत CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से 250 गुम या खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 52 लाख रुपये बताई जा रही है। सभी बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए गए।
भारत सरकार द्वारा विकसित CEIR पोर्टल का उद्देश्य गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करना और उनके दुरुपयोग को रोकना है। अमरोहा पुलिस ने इस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के आधार पर मोबाइल रिकवरी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत जनपदीय साइबर सेल और थानों की साइबर टीमों ने अथक प्रयास कर विभिन्न राज्यों और जिलों से मोबाइल फोन बरामद किए।
अभियान के मुख्य बिंदु
कुल बरामद मोबाइल की संख्या: 250
अनुमानित कीमत: 52 लाख रुपये
बरामद मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द कर दिए गए।
अभियान में जनपदीय साइबर सेल और थानों की साइबर टीमों की सक्रिय भागीदारी रही।
मोबाइल बरामदगी का विवरण
जनपदीय साइबर सैल-70, सैदनगली-49, नौगावां सादात-38, आदमपुर-28, हसनपुर-16, मंडी धनौरा-7, गजरौला-11, रजबपुर-10, अमरोहा नगर-6, अमरोहा देहात-5, बछरायूं-5, डिडौली-2, रहरा-2, महिला थाना-1, कुल-250।
पुलिस की प्रतिक्रिया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमरोहा, श्री अमित कुमार आनंद के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के निर्देशन में यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोबाइल स्वामियों द्वारा इस प्रयास की सराहना की गई और आम जनता ने भी अमरोहा पुलिस के इस कार्य को प्रशंसा के साथ देखा।
विशेष सम्मान
साइबर सेल टीम अमरोहा और थाना सैदनगली पुलिस टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए 5,000/- रुपये का पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
आमजन के लिए सुरक्षा टिप्स
किसी भी अनजान लिंक, मैसेज या ऐप पर क्लिक न करें।
अपनी व्यक्तिगत जानकारी, OTP और बैंक विवरण किसी के साथ साझा न करें।
साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
मोबाइल फोन खो जाने या चोरी होने पर तुरंत CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर मोबाइल ब्लॉक कराएं।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें — अमरोहा पुलिस
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments