अमरोहा पुलिस में अनुशासन और दक्षता बढ़ाने हेतु जिले के सभी थानों पर साप्ताहिक शुक्रवार परेड आयोजित
- bharatvarshsamaach
- Oct 17
- 1 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो | अमरोहा
तिथि : 17 अक्टूबर 2025
अमरोहा, पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार आज जिले के समस्त थानों में साप्ताहिक शुक्रवार परेड का आयोजन किया गया। यह पहल पुलिसकर्मियों में अनुशासन, उच्च कोटि की शारीरिक दक्षता, मानसिक सुदृढ़ता और टर्न-आउट सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।
इस परेड का आयोजन खुले स्थानों पर किया गया ताकि आम जनता को पुलिस बल की सक्रिय उपस्थिति और तत्परता का अनुभव हो। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि यह अभ्यास न केवल पुलिसकर्मियों की क्षमता बढ़ाता है, बल्कि नागरिकों को भी सुरक्षा का भरोसा देता है।
परेड के दौरान पुलिसकर्मियों को शारीरिक फिटनेस के लिए दौड़ और ड्रिल कराई गई। इसके अतिरिक्त शस्त्र परीक्षण और शस्त्राभ्यास भी कराया गया, ताकि वे किसी भी विषम परिस्थितियों में तत्पर और सक्षम रहें।
अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन बनाए रखने, एकरूपता सुनिश्चित करने और आपात परिस्थितियों में शीघ्र निर्णय लेने हेतु दिशा-निर्देश दिए। प्रत्येक थाना परेड के दौरान पुलिसकर्मियों ने पूरी तत्परता और जोश के साथ हिस्सा लिया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि जनपद अमरोहा में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास लगातार मजबूत किए जा रहे हैं।
इस आयोजन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय यह संदेश देना चाहते हैं कि जनपद की सुरक्षा में पुलिस बल हर समय सतर्क और प्रशिक्षित है, और किसी भी परिस्थिति में जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments