अमरोहा पुलिस में पदोन्नति समारोह: अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया को सम्मानित किया गया
- bharatvarshsamaach
- Oct 17
- 1 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो | अमरोहा
तिथि : 17 अक्टूबर 2025
जनपद अमरोहा पुलिस कार्यालय में आज एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, श्री मुनिराज जी एवं पुलिस अधीक्षक अमरोहा, श्री अमित कुमार आनंद की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा, श्री अखिलेश भदौरिया को उनकी पदोन्नति उपरान्त अशोक स्तम्भ के साथ एक सितारा (सफेद धातु) अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद, श्री मुनिराज ने कहा कि श्री अखिलेश भदौरिया ने अपनी सेवा अवधि में उत्कृष्ट कार्य करते हुए पुलिस सेवा के दायित्वों का निष्ठा, परिश्रम और ईमानदारी के साथ निर्वहन किया है। पदोन्नति उनके समर्पण और अनुशासित कार्यशैली का परिणाम है।
पुलिस अधीक्षक अमरोहा, श्री अमित कुमार आनंद ने भी श्री भदौरिया को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत गौरव का विषय नहीं है बल्कि जनपद अमरोहा पुलिस के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी श्री भदौरिया इसी निष्ठा और तत्परता के साथ पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान देते रहेंगे।
इस अवसर पर जनपद अमरोहा के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे और उन्होंने श्री भदौरिया को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह समारोह पुलिस विभाग में अनुशासन, उत्कृष्ट कार्य और सेवा के प्रति निष्ठा का प्रतीक माना जा रहा है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments