top of page

अमरोहा पुलिस हुई और मजबूत: डायल-112 को मिलीं 7 नई हाई-टेक स्कॉर्पियो गाड़ियाँ

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 3, 2025
  • 2 min read


अमरोहा में हाई-टेक पुलिसिंग की नई शुरुआत!”
अमरोहा में हाई-टेक पुलिसिंग की नई शुरुआत!”

अमरोहा में हाई-टेक पुलिसिंग की नई शुरुआत!”
अमरोहा में हाई-टेक पुलिसिंग की नई शुरुआत!”

 भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 03 दिसम्बर 2025


जनपद अमरोहा में पुलिस व्यवस्था को तकनीकी रूप से और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने आज पुलिस कार्यालय अमरोहा से यूपी डायल 112 की 07 नई स्कॉर्पियो गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


ये नई गाड़ियाँ पूरी तरह आधुनिक उपकरणों और तकनीक से सुसज्जित हैं, जिनका उद्देश्य जिले के नागरिकों को और तेज, बेहतर एवं प्रभावी पुलिस सहायता प्रदान करना है।


आधुनिक तकनीक से लैस हाई-टेक स्कॉर्पियो

नई स्कॉर्पियो गाड़ियों में निम्न सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं:


  • रूफटॉप PTZ कैमरा

  • बॉडी वॉर्न कैमरे

  • GPS ट्रैकिंग सिस्टम

  • आपातकालीन सहायता किट

  • बेहतर संचार उपकरण

  • अधिक संख्या में प्रशिक्षित पुलिसकर्मी


इन तकनीकों की मदद से किसी भी घटना की सूचना पर पुलिस अब और तेज़ी से घटनास्थल पर पहुंच सकेगी, जिससे आपात स्थितियों में प्रतिक्रिया समय काफी कम होगा।


पुलिसकर्मियों को दी गई विशेष ब्रीफिंग

एसपी अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने नई गाड़ियों पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि—

“इन आधुनिक वाहनों से डायल-112 की सेवा और अधिक प्रभावी होगी। हमारा लक्ष्य है कि जनपद के हर नागरिक को तुरंत और उच्च गुणवत्ता की पुलिस सहायता मिल सके।”

डायल-112 अमरोहा: प्रदेश में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन

जनपद अमरोहा की डायल-112 सेवा ने पिछले समय में पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट सेवाएँ देकर श्रेष्ठ श्रेणी हासिल की है। नई गाड़ियों के शामिल होने से इस सेवा की क्षमता और बढ़ेगी।


अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान निम्न अधिकारी उपस्थित रहे:

  • अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया

  • क्षेत्राधिकारी 112 श्री शक्ति सिंह

  • प्रभारी डायल 112

  • अन्य पुलिस कर्मचारी


आपात स्थिति में याद रखें – एक ही नंबर: 112

किसी भी प्रकार की आपात स्थिति — पुलिस, अग्निशमन या एंबुलेंस — में तुरंत डायल 112 करें।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page