अमरोहा: फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को गुमराह कर रहा युवक गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Jul 25
- 2 min read

रिपोर्टर: भारतवर्ष समाचार
स्थान: जनपद अमरोहा
तारीख: 25 जुलाई 2025
जनपद अमरोहा में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। थाना बछराय पुलिस ने फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जावेद पुत्र इदरीश, निवासी ग्राम पलियापारा, थाना बछराय, जनपद अमरोहा है, जिसे धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
क्या है धारा 170 BNS?
भारतीय न्यायक प्रणाली के तहत धारा 170 के अंतर्गत सरकारी पदाधिकारी होने का झूठा प्रदर्शन एक दंडनीय अपराध है। इस मामले में अभियुक्त सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को धोखा देने की फिराक में था, जिसकी सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम
अभियुक्त को पकड़ने में थाना बछराय की टीम की सक्रिय भूमिका रही:
उप निरीक्षक लवकास त्यागी – थाना बछराय
हेड कांस्टेबल 511 लवकास त्यागी – थाना बछराय
कांस्टेबल 540 अनिल कुमार – थाना बछराय
इस संयुक्त कार्रवाई की निगरानी क्षेत्राधिकारी धनौरा श्रीमती अंजलि कटारिया और अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री आलोक द्वारका के निर्देशन में की गई।
एसपी अमरोहा का बयान
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने बताया कि—
“जनपद में फर्जीवाड़े या सरकारी पद का झूठा प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। जनता से अपील है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें।”
निष्कर्ष
इस गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि अमरोहा पुलिस जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सक्रिय है और किसी भी तरह के फर्जीवाड़े या भ्रम फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कदम उठा रही है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments