अमरोहा बनेगा साइबर सुरक्षा का हब, पुलिस ने शुरू किया राष्ट्रीय इंटर्नशिप प्रोग्राम
- bharatvarshsamaach
- Jun 20
- 1 min read



अमरोहा (उत्तर प्रदेश): साइबर अपराध के बढ़ते खतरे के बीच अमरोहा पुलिस ने देश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जिले में “अमरोहा पुलिस साइबर सिक्योरिटी इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 (APCSIP-2025)” का शुभारंभ हुआ है, जिसमें देशभर से चयनित 450 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
यह 12 दिवसीय इंटर्नशिप श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी, रजबपुर में शुरू हुई, जिसका उद्घाटन एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा और एसपी अमित कुमार आनंद की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का संचालन सीओ अंजली कटारिया के मार्गदर्शन में हो रहा है।
मुख्य उद्देश्य:इंटर्नशिप का मकसद इंजीनियरिंग, विज्ञान और कंप्यूटर साइंस के छात्रों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल फॉरेंसिक, सोशल मीडिया ट्रैकिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी की पहचान जैसी तकनीकी क्षमताओं से लैस करना है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया,
"हमारा लक्ष्य सिर्फ अपराध रोकना नहीं, बल्कि तकनीकी रूप से सक्षम और जागरूक नागरिक तैयार करना है। यह कार्यक्रम अमरोहा को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में नई पहचान देगा।"
इस इंटर्नशिप में देश के शीर्ष साइबर एक्सपर्ट्स और आईटी प्रोफेशनल्स प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह पहल अमरोहा को राष्ट्रीय स्तर पर साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
APCSIP-2025 न केवल साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देगा, बल्कि युवाओं को डिजिटल इंडिया के निर्माण में सक्रिय भागीदार भी बनाएगा।

















Comments