top of page

अमरोहा: मुख्यमंत्री ग्रामीण स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 2
  • 1 min read
ree

तारीख: 02 अगस्त 2025

स्थान: ग्राम पीलाकुंड, न्याय पंचायत खेड़ा, जनपद अमरोहा

स्रोत: जिला सूचना कार्यालय, अमरोहा


जनपद अमरोहा में मुख्यमंत्री ग्रामीण स्वरोजगार योजना के अंतर्गत राजकीय कल संरक्षण केन्द्र अमरोहा द्वारा ग्राम पीलाकुंड में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ दिनांक 01 अगस्त 2025 को ग्राम प्रधान श्री ब्रजदेव द्वारा किया गया।


तीस लाभार्थियों ने लिया प्रशिक्षण में भाग


इस कार्यक्रम में कुल 30 लाभार्थियों ने भाग लिया और 01 से 02 अगस्त 2025 तक विभिन्न स्वरोजगार विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना एवं उन्हें व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध कराना था, जिससे वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें।


प्रशिक्षण का सफल संचालन


प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन श्री विक्रांत सिंह राणा, प्रभारी – राजकीय कल संरक्षण केन्द्र, अमरोहा द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, स्वरोजगार के अवसरों और संसाधनों की जानकारी दी।

कार्यक्रम का आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को समापन किया गया।


प्रशासन की पहल से ग्रामीण युवाओं को मिला प्रोत्साहन


जिला प्रशासन द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की दिशा में सकारात्मक वातावरण बन रहा है। युवाओं में स्वरोजगार को लेकर जागरूकता और उत्साह देखा गया।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org




 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page