अमरोहा में 24x7 जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर सक्रिय, बाढ़ राहत कार्यों के लिए शिफ्टवार टीमें तैनात
- bharatvarshsamaach
- Jul 21
- 2 min read

अमरोहा, 21 जुलाई 2025
जिले में बाढ़ और अतिवृष्टि जैसी आपदा परिस्थितियों से निपटने के लिए अमरोहा प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय और सभी तहसीलों में 24 घंटे संचालित होने वाला जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (शिकायत प्रकोष्ठ) स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य आपदा की स्थिति में तत्काल समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करना है।
कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर है: 05922-252100इस नंबर पर आमजन अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, जिन्हें संबंधित विभाग को तत्काल भेजा जाएगा और उनके निस्तारण की निरंतर निगरानी की जाएगी।
शिफ्टवार टीमों का गठन
इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में कार्यों के निर्विघ्न संचालन हेतु तीन पालियों में कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी निर्धारित की गई है:
पहली शिफ्ट: सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
रणजीत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, जोया
मुकुल कुमार, कनिष्ठ सहायक, लोक निर्माण विभाग
सतीश कुमार, सहायक, पंचायत राज विभाग
टीम प्रभारी: विनोद कुमार, वरिष्ठ सहायक, निर्माण खंड
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक
गौतम कुमार, कनिष्ठ सहायक, जिला रक्षा कार्यालय
राजीव यादव, कार्यालय सहायक, बेसिक शिक्षा विभाग
अशरफ, सहायक, पंचायत राज विभाग
टीम प्रभारी: धर्मेंद्र कुमार, प्रधान सहायक, ग्रामीण अभियंत्रण विभागसंपर्क: 8218334503
तीसरी शिफ्ट: रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक
दीपू कुमार, कनिष्ठ सहायक, लोक निर्माण विभाग
महेंद्रराम, कनिष्ठ सहायक, मध्य गंगानहर खंड
मनजीत कुमार, कनिष्ठ सहायक, ग्रामीण-2 दाऊद सराय
विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी
टीम प्रभारी: अहसान अली, प्रारूपकार, गंगानहर निर्माण खंड-3
प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति
श्री शैलेश कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर, को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। वह प्राप्त शिकायतों की समीक्षा, संबंधित विभागों को निर्देश और शिकायतकर्ताओं को समाधान की जानकारी देने का कार्य करेंगे।
प्रशासन के दिशा-निर्देश
सभी अधिकारी/कर्मचारी अपनी शिफ्ट में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
अगली शिफ्ट के कर्मी के आने तक कोई कर्मचारी ड्यूटी नहीं छोड़ेगा।
शिकायतों का रजिस्टर में संधारण और समाधान की रिपोर्टिंग अनिवार्य है।
किसी भी समय आकस्मिक निरीक्षण किया जा सकता है।
अनुपस्थिति पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
आमजन से अपील
अमरोहा प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को त्वरित सहायता मिले। आमजन से अनुरोध है कि वे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 05922-252100 पर संपर्क करें।
⸻
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो, अमरोहा
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments