अमरोहा में 40 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर वितरित, न्यायाधीश प्रशान्त कुमार ने किया शुभारंभ
- bharatvarshsamaach
- 2 days ago
- 1 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 13 दिसम्बर 2025
अमरोहा। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत शनिवार को जनपद न्यायालय परिसर, अमरोहा में दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री प्रशान्त कुमार, न्यायाधीश, माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की और 40 दिव्यांगजनों को अपने कर-कमलों से व्हीलचेयर वितरित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान
श्री विवेक, माननीय न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) अमरोहा
श्री ईश्वर सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / नोडल अधिकारी, लोक अदालत
श्रीमती ज्योति चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, DLSA अमरोहा
श्रीमती शिखा शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, अमरोहा
की गरिमामयी उपस्थिति रही।
दिव्यांगजनों को मिला सहारा
व्हीलचेयर वितरण से दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन में सुविधा एवं आत्मनिर्भरता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
आभार व्यक्त कर हुआ समापन
कार्यक्रम के अंत में दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए उनके अभिभावकों एवं उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments