अमरोहा में MissionShakti5 के तहत छात्राओं को महिला सुरक्षा और साइबर जागरूकता दी गई
- bharatvarshsamaach
- Dec 10, 2025
- 1 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 10 दिसम्बर 2025
अमरोहा। पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में चलाए जा रहे #MissionShakti5 विशेष अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत महिला थाना अमरोहा की महिला सुरक्षा टीम, शक्ति दीदी एवं बीट आरक्षियों द्वारा थाना अमरोहा नगर क्षेत्र के हाशमी इंटर कॉलेज, मोहल्ला शददो में अध्ययनरत छात्राओं को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और किसी भी संदिग्ध गतिविधि से बचने के उपायों पर विस्तार से बताया गया। महिला पुलिस कर्मियों ने छात्राओं से अपील की कि किसी भी समस्या की स्थिति में बिना झिझक पुलिस और संबंधित हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
पुलिस टीम ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, आत्मविश्वास बढ़ाना तथा उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। इस दौरान पंपलेट वितरित कर आवश्यक जानकारी साझा की गई।
महिला सुरक्षा दल ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेंगे, जिससे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को और मजबूत किया जा सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments