अमरोहा में #MissionShakti5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया
- bharatvarshsamaach
- Oct 21
- 1 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक: 21 अक्टूबर 2025 |
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश |
अमरोहा, उत्तर प्रदेश: पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में चलाए जा रहे #MissionShakti5 के विशेष अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा दल, थाना अमरोहा देहात की #शक्ति_दीदी और बीट आरक्षी ने विशाल मेगा मार्ट में जाकर महिलाओं और बालिकाओं को सीधे जागरूक किया। इस दौरान पैम्पलेट वितरित किए गए, जिनमें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, महिला सुरक्षा उपाय, और साइबर अपराधों से बचाव के तरीके विस्तारपूर्वक बताए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने कहा कि अभियान का उद्देश्य न केवल महिलाओं को सुरक्षा के उपायों से अवगत कराना है, बल्कि उन्हें सशक्त बनाना और संभावित खतरों के प्रति सतर्क रखना भी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जाएँ, ताकि महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित और जागरूक समाज मिल सके।
इस मौके पर महिला सुरक्षा दल ने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों का महत्व समझाते हुए साइबर सुरक्षा, मोबाइल और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, और आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस सहायता केंद्रों से संपर्क करने की जानकारी दी।
अभियान में शामिल महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह उन्हें सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक और आत्मनिर्भर बनाता है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments