top of page

अमरोहा में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान की शुरुआत — त्रिवेणी वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण का संदेश

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 5
  • 2 min read

ग्राम अकबरपुर पट्टी में वृक्षारोपण करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, शिक्षक विधायक श्री हरि सिंह ढिल्लों एवं अन्य अधिकारीगण
ग्राम अकबरपुर पट्टी में वृक्षारोपण करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, शिक्षक विधायक श्री हरि सिंह ढिल्लों एवं अन्य अधिकारीगण

अमरोहा | 05 जून 2025विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अमरोहा जनपद में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स एवं शिक्षक विधायक श्री हरि सिंह ढिल्लों ने ग्राम अकबरपुर पट्टी में पर्यावरण-संरक्षण का संदेश देते हुए नीम, पीपल और वट (बरगद) के त्रिवेणी वृक्षों का रोपण किया।


वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम कृषक श्री अनिल कुमार सिंह चौधरी के खेत में सम्पन्न हुआ, जहां वृक्षारोपण के साथ-साथ “हर खेत की मेड़ पर पेड़” मुहिम का भी शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को प्रेरित करना है कि वे अपनी खेत की मेड़ों पर वृक्ष लगाएं, जिससे भूमि विवादों में कमी और पर्यावरण का संरक्षण दोनों सुनिश्चित किए जा सकें।


जिलाधिकारी का संदेश

जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने कहा:“जिस प्रकार एक मां अपने बच्चों की देखभाल करती है, उसी तरह हमें भी वृक्ष लगाकर उनका पालन-पोषण करना चाहिए। वृक्ष के अभाव में वातावरण दूषित हो रहा है, इसलिए आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम वृक्षारोपण को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।”

उन्होंने आगे कहा कि 5 जून से 30 सितंबर 2025 तक यह विशेष अभियान चलेगा, जिसके अंतर्गत जनपद के प्रत्येक किसान को अपने खेत की मेड़ों पर वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।


विधायक का विचार

माननीय शिक्षक विधायक श्री हरि सिंह ढिल्लों ने कहा:“जनपद अमरोहा में 38.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि पूरे प्रदेश में साढ़े 36 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। हमें वृक्षों और पुस्तकों — दोनों से लगाव रखना चाहिए। वृक्ष न केवल छाया और फल देते हैं बल्कि पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखते हैं।”

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि बेटी की शादी में पांच वृक्ष दहेज में देने की परंपरा शुरू की जानी चाहिए, जिससे समाज में पर्यावरण के प्रति एक सकारात्मक सोच विकसित हो सके।


पौधशाला का निरीक्षण

वृक्षारोपण के पश्चात जिलाधिकारी एवं शिक्षक विधायक ने मोहम्मदपुर जटी पौधशाला का निरीक्षण किया, जहां जिला वन अधिकारी द्वारा पौधों की उपलब्धता और उनकी देखभाल की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।


कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेंद्र प्रताप, पीडीडीआरए श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, सहायक वन अधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


स्रोत: जिला सूचना कार्यालय, अमरोहा


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page