अमरोहा में “ऐतिहासिक राजकीय तिगरी मेला” की तैयारियों का एसपी और डीएम ने किया संयुक्त निरीक्षण
- bharatvarshsamaach
- Oct 21
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक: 21 अक्टूबर 2025 |
अमरोहा में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक राजकीय तिगरी मेले की तैयारियों को लेकर आज पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद एवं जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने मेला स्थल पहुंचकर सुरक्षा, यातायात एवं जनसुविधाओं की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन कैमरों से निगरानी, और महिला सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति डेस्क की स्थापना की जाएगी।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खोया-पाया केंद्र को सक्रिय रूप से संचालित किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
“श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी समय पर व्यवस्था सुनिश्चित करें।”— अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक अमरोहा
जिलाधिकारी ने स्वच्छता और जनसुविधाओं की समीक्षा की
डीएम श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने मेला परिसर में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था और विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की।उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण की जाएँ ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
“तिगरी मेला अमरोहा की पहचान है, इसे स्वच्छ और सुरक्षित रूप में सम्पन्न कराना हमारी जिम्मेदारी है।”— निधि गुप्ता वत्स, जिलाधिकारी अमरोहा
मुख्य स्थलों का भ्रमण और दिशा-निर्देश
दोनों अधिकारियों ने मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों —मुख्य प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थल, घाट क्षेत्र, पुलिस सहायता केंद्र और चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण किया।अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा हर बिंदु पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा, सभी क्षेत्राधिकारीगण, थानाध्यक्षगण, तथा अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।सभी ने अपने-अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाओं का फीडबैक साझा किया और आवश्यक सुधार के निर्देश प्राप्त किए।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments