अमरोहा में कर-करेत्तर वसूली की समीक्षा, एडीएम ने जताई नाराजगी, दिए सुधार के आदेश
- bharatvarshsamaach
- Nov 19, 2025
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 19 नवम्बर 2025 |
अमरोहा,कलैक्ट्रेट सभागार में आज अपर जिलाधिकारी (वि/रा) गरिमा सिंह की अध्यक्षता तथा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप की उपस्थिति में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व वसूली से जुड़े विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई और लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने वाले विभागों को सुधारात्मक कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक में भू-राजस्व, परिवहन, स्टांप, आबकारी, खनिज, नगर निकाय, वाणिज्य कर, मंडी, सिंचाई, बांट-माप, विद्युत, बैंकिंग संस्थान सहित सभी संबंधित विभागों की वसूली की समीक्षा की गई। एडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित वसूली लक्ष्यों को किसी भी स्थिति में पूरा किया जाए।
अपर जिलाधिकारी ने विद्युत, वानिकी, सिंचाई, खनिज और मंडी विभागों की बेहद कम (60% से कम) वसूली पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। मंडी विभाग की अत्यंत कम वसूली पर विशेष नाराजगी व्यक्त की गई। विद्युत विभाग की कमजोर स्थिति पर भी उन्होंने कड़ी फटकार लगाई और समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने को कहा।
नगर निकायों की समीक्षा करते हुए एडीएम ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में बहुत कम वृद्धि दर्ज की गई है, जिसे तुरंत सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी विभागों को राजस्व वसूली को शीर्ष प्राथमिकता में रखते हुए लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर बृजपाल सिंह, शशि भूषण पाठक, मसीहा नजम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments