अमरोहा में ‘कैच द रेन’ अभियान की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
- bharatvarshsamaach
- Aug 14
- 1 min read


दिनांक: 14 अगस्त 2025
स्थान: कलेक्ट्रेट सभागार, अमरोहा
अमरोहा में जल संरक्षण को लेकर जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जल संरक्षण से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सहायक अभियंता (लघु सिंचाई) / नोडल अधिकारी ने विभागवार रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्यों और वाटर बॉडीज की प्रगति की जानकारी दी, जो पोर्टल पर फीड की गई है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि —
पोर्टल पर डाटा फीडिंग में कोई त्रुटि या डुप्लीकेशन नहीं होना चाहिए।
यदि डुप्लीकेशन पाया गया, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ शासन द्वारा जिम्मेदारी तय की जाएगी।
भारत सरकार के नोडल अधिकारी समय-समय पर समीक्षा करते हैं, और शिकायत मिलने पर दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
उन्होंने कहा कि "यदि कोई अधिकारी फील्ड में सही तरीके से कार्य नहीं कर रहा है, तो वह वहां बने रहने योग्य नहीं है।"
जिलाधिकारी ने भरोसा जताया कि सभी विभाग अपने कार्य को जिम्मेदारी से करेंगे और डेटा फीडिंग में कोई गलती नहीं होगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
उप निदेशक कृषि
अधिशासी अभियंता जल निगम
अधिशासी अभियंता भूगर्भ जल विभाग
जिला उद्यान अधिकारी
उप प्रभागीय वनाधिकारी
जिला कृषि अधिकारी
क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments