अमरोहा में गन्ना किसानों का भाकियू (शंकर) का प्रदर्शन, गन्ना मूल्य 518 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग
- bharatvarshsamaach
- Oct 27
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक: 27 अक्टूबर 2025 |
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश |
अमरोहा। जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर आज दोपहर 12 बजे से भारतीय किसान यूनियन (शंकर) द्वारा गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता चौधरी धर्मवीर सिंह ने की, जबकि संचालन मास्टर रणवीर सिंह द्वारा किया गया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि चीनी मिलें नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएंगी, परंतु सरकार द्वारा अभी तक नए सत्र के लिए गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि “किसान पहले से ही बढ़ती लागत और महंगाई से जूझ रहा है, ऐसे में उचित गन्ना मूल्य घोषित न होना किसानों के साथ अन्याय है।”
संगठन ने मांग की कि गन्ना उत्पादन लागत को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सत्र के लिए गन्ना मूल्य ₹518 प्रति क्विंटल घोषित किया जाए।
इस दौरान नरेश खारी, तहसील अध्यक्ष अमरोहा, ने कहा कि “मिलक कटाई क्रय केंद्र पर बड़ी बेवरेज (वज़न तौल मशीन) लगाने की मांग किसानों द्वारा तीन महीने से की जा रही है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।” उन्होंने बताया कि छोटे कांटे की वजह से पिछले सत्र में कई किसानों के हाथों और उंगलियों में चोटें आई थीं।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मिल प्रबंधन ने दो दिन के अंदर बड़ी बेवरेज नहीं लगाई, तो किसान अपना गन्ना दूसरी चीनी मिलों को आवंटित करने के लिए आंदोलन करेंगे। इस पर जिला गन्ना अधिकारी की मौजूदगी में किसान नेताओं और मिल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई, जिसमें मिल प्रबंधन ने दो दिन का समय मांगा है।
संगठन ने चेताया कि यदि निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं हुई, तो किसान दोबारा धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से मिल प्रबंधन पर होगी।
बैठक के अंत में कार्यकारिणी ने तय किया कि कल डिडौली थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव में छत्रपाल सिंह के आवास पर एक जन-जागरण बैठक आयोजित की जाएगी।
आज के कार्यक्रम में जगत सिंह, हुकम सिंह, सुनील कुमार पंवार, इकबाल सिंह पंवार, वीरपाल सिंह, रामपाल सिंह पंवार, डालचंद सिंह, गांधी सिंह, फुर्ती सिंह, ग्राम प्रधान राधेश्याम, कल्लू खान, राजवीर सिंह, धीरज सिंह समेत मिलक, जग्गा नगला और कटाई गांवों के अनेक किसान शामिल हुए।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments