अमरोहा में चकबंदी विवाद तेज़: बीकेयू शंकर ने कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर प्रक्रिया रोकने की मांग की
- bharatvarshsamaach
- Nov 18, 2025
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 18 नवम्बर 2025 |
अमरोहा: आज दोपहर 12 बजे भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के जिला अध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान अमरोहा कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी सुशील कुमार शाही को ज्ञापन सौंपते हुए तहसील नौगांवा सादात के ग्राम ढक्का में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को तुरंत बंद करने की मांग की।
किसानों का आरोप—“चकबंदी नहीं, लूटबंदी हो रही है”
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि ढक्का गाँव में चकबंदी भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है। चकबंदी अधिकारियों ने किसानों की जमीनों को मनमाने ढंग से इधर-उधर कर दिया है। आरोप है कि—
1–2 बीघा वाले छोटे किसानों की जमीन सड़क मार्ग से हटाकर दूर कर दी गई
केवल 10–15 चुनिंदा व्यक्तियों को ही लाभ पहुँचाया गया
कई ट्यूबवेल स्वामियों की मूल जोत से चक हटाकर उड़ान चक बना दिए गए
नाप सही होने के बावजूद नक्शा 23 में जमीन कम दर्शाई गई
खुली बैठक में 401 किसान विरोध में, 118 समर्थन में
विवाद बढ़ने पर जिलाधिकारी ने गांव में खुली बैठक कराई, जिसमें—
401 मत चकबंदी के खिलाफ
118 मत समर्थन में
इसके बावजूद किसानों का कहना है कि अधिकारियों ने सही रिपोर्ट नहीं भेजी और विरोध के बावजूद प्रक्रिया जारी रखी जा रही है।
किसानों की चेतावनी
ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि—
“यदि चकबंदी प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से न रोका गया, तो किसान आमरण अनशन और भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”
किसानों ने चकबंदी प्रक्रिया को तुरंत निरस्त कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कार्यक्रम में मौजूद किसान
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह, चौधरी धर्मवीर सिंह, विक्रम पवार, जगत सिंह चौहान, अशोक देवी, दरोगा अमीपाल सिंह, अमित सिंह, मनोज कुमार, नेपाल सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments