top of page

अमरोहा में जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न — विधायक महबूब अली ने दिए सख्त निर्देश

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 28
  • 2 min read
विकास भवन अमरोहा में जिला समिति की बैठक
विकास भवन अमरोहा में जिला समिति की बैठक
विकास भवन अमरोहा में जिला समिति की बैठक
विकास भवन अमरोहा में जिला समिति की बैठक

 भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 दिनांक: 28 अक्टूबर 2025

 स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश |


अमरोहा के विकास भवन स्थित सरदार पटेल सभागार में आजमा० विधायक अमरोहा एवं जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष श्री महबूब अली की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित की गई।


बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई,जिनमें प्रमुख रूप से —

  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)

  • प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम)

  • जल जीवन मिशन

  • तथा विधायक निधि से संचालित कार्य शामिल रहे।


योजनाओं की समीक्षा व दिशा-निर्देश

मा० अध्यक्ष ने कहा कि शासन से प्राप्त धनराशि का सदुपयोग हो, दुरुपयोग न किया जाए, और किसी प्रकार का शोषण या भ्रष्टाचार न होने पाए।उन्होंने ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत एवं मनरेगा कार्यों की

प्रत्येक विकास खंड के दो ग्रामों में रैंडम जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि

“नियमों की अनदेखी या लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यदि कोई विभागीय चूक होती है, तो संबंधित ब्लॉक प्रमुख तत्काल सूचना दें।”

जल जीवन मिशन पर विशेष जोर

श्री महबूब अली ने जल जीवन मिशन की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि

यह शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है,

इसलिए प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत अनिवार्य रूप से कराई जाए।

इस कार्य की निगरानी हेतु 3 सदस्यीय समिति गठित कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।


एनआरएलएम एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गतलक्षित समूह गठन, रिवॉल्विंग फंड, कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड और बैंक क्रेडिट लिंकिंग की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सभी कार्य पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूर्ण किए जाएं तथा जिला विकास अधिकारी कार्यों का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।


जनप्रतिनिधियों ने रखी समस्याएँ

बैठक में ब्लॉक प्रमुख अमरोहा, हसनपुर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने

सफाईकर्मी की कमी, राशन वितरण में अनियमितता, और भवनों की उपलब्धता से जुड़ी समस्याएँ रखीं।कुछ ब्लॉक प्रमुखों ने सुरक्षाकर्मी की मांग भी रखी।


विकास अधिकारी का आभार प्रदर्शन

जिला विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र नेअध्यक्ष महोदय, विधायकों, ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि —

“समिति द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा,और जो समस्याएँ सामने आई हैं, उनके समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई की जाएगी।”

बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति

इस अवसर पर

मा० विधायक नौगावां सादात श्री समरपाल सिंह,

समस्त ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, जिला विकास अधिकारी, पीडीडीआरडीए, जिला पंचायती राज अधिकारी सहित

विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page