"अमरोहा में ड्रोन अफवाहों पर पुलिस की सख्ती – अफवाह न फैलाएं, सतर्क रहें"
- bharatvarshsamaach
- Jul 21
- 2 min read
अमरोहा, उत्तर प्रदेश – बीते कुछ दिनों से अमरोहा जिले में रात्रिकालीन समय में ड्रोन उड़ने की सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही हैं। इसको लेकर क्षेत्रीय नागरिकों के बीच भ्रम और भय का वातावरण बन गया है। सोशल मीडिया व स्थानीय चर्चाओं में यह अफवाह फैली कि चोर गिरोह ड्रोन की सहायता से घरों की रेकी कर रहे हैं।
अमरोहा पुलिस द्वारा इस विषय में गंभीरता से जांच की गई है, जिसके प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:
अब तक की जांच में सामने आए तथ्य:
थाना रजबपुर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की सूचना पर तीन युवकों को पकड़ा गया, जो यूट्यूब वीडियो व रील्स बनाने के उद्देश्य से ड्रोन का प्रयोग कर रहे थे।
थाना डिडौली व सैदनगली क्षेत्र में दो खिलौना हेलिकॉप्टर बरामद किए गए, जिन्हें नाबालिग बच्चे उड़ा रहे थे। इन हेलिकॉप्टरों में नीली और लाल लाइटें जलती थीं।
बीते दो सप्ताह में 250 से अधिक UP-112 इवेंट्स पर पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कुछ अन्य अपराधों के आरोपी पकड़े गए, लेकिन कहीं भी ड्रोन का आपराधिक प्रयोग नहीं पाया गया।
अधिकतर सूचना रात 9 बजे से 12 बजे के बीच आ रही है।
अमरोहा पुलिस के अनुसार ड्रोन से संबंधित अफवाहों की चार प्रमुख परिस्थितियाँ:
कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर अफवाह फैलाने हेतु ड्रोन उड़ा रहे हैं।
रात्रि में उड़ने वाले खिलौना हेलिकॉप्टरों की लाइट को ड्रोन समझ लिया जाता है।
ऊँचाई पर उड़ते हवाई जहाज की लाइट को भी ड्रोन मान लिया जाता है।
एक व्यक्ति द्वारा “ड्रोन देखा गया” कहने से सामूहिक भ्रम फैल जाता है, भले ही किसी ने वास्तव में कुछ न देखा हो।
पुलिस की सलाह: क्या करें?
घबराएं नहीं, 112 या नजदीकी थाने को सूचना दें।
ड्रोन की दिशा और उड़ान का पैटर्न नोट करें — इससे संभावित उड़ाने वाले की जानकारी मिल सकती है।
ड्रोन या संदिग्ध वस्तु का फोटो/वीडियो, स्थान व समय सहित 9454458055 (अमरोहा पुलिस मीडिया सेल) पर भेजें।
बिना पुष्टि के सूचना या अफवाह साझा न करें।
अपने मोहल्ले व ग्राम में CCTV कैमरे लगवाएं। 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के तहत यह अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
क्या न करें:
सुनी-सुनाई बातों को वायरल न करें।
पुराने वीडियो/फोटो को नए घटनाक्रम बताकर शेयर न करें।
भ्रामक या सनसनीखेज पोस्ट से परहेज करें।
स्वयं कार्रवाई न करें, पुलिस को सूचित करें।
अमरोहा पुलिस द्वारा अब तक की कार्यवाही:
ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनसभाएं आयोजित की गईं।
रात्रि गश्त को सुदृढ़ किया गया है।
ड्रोन संबंधी प्रत्येक सूचना का विश्लेषण किया जा रहा है।
ड्रोन धारकों का सत्यापन किया जा रहा है।
थाना स्तर पर सूचना व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं।
तकनीकी सर्विलांस भी सक्रिय रूप से किया जा रहा है।
ड्रोन धारकों के लिए निर्देश:
250 ग्राम से अधिक वज़न वाले ड्रोन का Digital Sky प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण अनिवार्य है।
Drone Rules 2021 के तहत किसी भी खतरनाक उड़ान या संचालन पर प्रतिबंध है।
उल्लंघन की स्थिति में ₹1 लाख तक का जुर्माना और विधिक कार्यवाही संभव है।
अंतिम अपील:
सतर्क रहें, शांत रहें, जिम्मेदार नागरिक बनें।
पुष्टि की गई जानकारी ही साझा करें।
कानून व्यवस्था बनाए रखने में अमरोहा पुलिस का सहयोग करें।
संपर्क करें:
112 (आपातकालीन सेवा)
9454458055 (अमरोहा पुलिस मीडिया सेल – WhatsApp)
— अमरोहा पुलिस"
आपकी सेवा में सदैव तत्पर"
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments