अमरोहा में ड्रोन और चोरों की अफवाहों पर पुलिस का खंडन, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
- bharatvarshsamaach
- Jul 17
- 2 min read
अमरोहा, 17 जुलाई 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
जनपद अमरोहा में बीते कुछ दिनों से चोरी की आशंका, ड्रोन उड़ने और संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों को लेकर सोशल मीडिया और ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह की भ्रामक अफवाहें फैल रही थीं। इन घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने स्वयं सामने आकर स्पष्ट खंडन जारी किया है और जनता से शांति एवं सतर्कता बनाए रखने की अपील की है।
जांच में नहीं मिला कोई आपराधिक साक्ष्य
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि अब तक जो भी संदिग्ध घटनाएं सामने आई हैं, उनमें किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है। पकड़े गए अधिकांश लोग या तो मजदूरी लेने आए थे, मानसिक रूप से अस्वस्थ थे या निर्माण कार्य से जुड़े थे।
प्रमुख मामलों की स्थिति:
ग्राम हाजरपुर (थाना अमरोहा देहात) – यहां पकड़े गए 5 लोग पूर्व में एक फैक्ट्री में मजदूरी कर चुके थे और बकाया मजदूरी लेने आए थे।
मोहिउद्दीनपुर (थाना मंडी धनौरा) – एक मैजिक वाहन चालक को गलतफहमी में चोर समझा गया, जबकि वह अपनी मोटरसाइकिल गाड़ी में ले जा रहा था। सत्यापन के बाद उसे छोड़ दिया गया।
ग्राम नारंगपुर (थाना डिडौली) – मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था, जिसे पुलिस जांच के बाद मुक्त कर दिया गया।
रजबपुर गुरुद्वारा क्षेत्र – ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दो युवक वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में निर्माण कार्य से जुड़े थे। जांच के बाद उन्हें ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया गया।
फोटो स्टूडियो व बच्चों की ड्रोन गतिविधियां – कुछ युवकों द्वारा रील बनाने हेतु ड्रोन उड़ाया गया था और कुछ बच्चों द्वारा खिलौना हेलीकॉप्टर उड़ाया गया। इनका किसी आपराधिक मंशा से कोई संबंध नहीं मिला।
ड्रोन और चोरी के लिंक की पुष्टि नहीं
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चोरी की घटनाओं में ड्रोन के प्रयोग की बात पूरी तरह अफवाह है। कुछ लोगों द्वारा शरारतपूर्ण ढंग से सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो शेयर कर माहौल को भ्रमित किया जा रहा है, जिनकी तलाश जारी है। चिन्हित होने पर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जनता से अपील
एसपी अमरोहा ने जनता से अपील की है कि:
भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें आगे फैलाएं।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वाहन की सूचना तुरंत 112 या निकटतम थाना पर दें।
खुद से किसी पर कार्रवाई न करें, पुलिस को सतर्क करें।
ड्रोन या अन्य उपकरणों से संबंधित गतिविधियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचें, जब तक उसकी सत्यता न हो।
अमरोहा पुलिस सतर्क है
पुलिस ने कहा है कि वह आपकी सुरक्षा के लिए सतर्क और तत्पर है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि कानून-व्यवस्था को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments