top of page

अमरोहा में पितृ स्नान पर्व की तैयारियों का जायजा, SP और DM ने तिगरीधाम का किया निरीक्षण

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 18
  • 2 min read
श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता और सुगम आवाजाही पर प्रशासन का सख्त फोकस
श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता और सुगम आवाजाही पर प्रशासन का सख्त फोकस


रिपोर्ट – भारतवर्ष समाचार

 स्थान – तिगरीधाम, जनपद अमरोहा

 दिनांक : 18 सितंबर 2025।


अमरोहा जिले में आगामी पितृ स्नान पर्व (21 सितम्बर 2025) को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने आज तिगरीधाम का संयुक्त निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने पितृ स्नान से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और सम्बन्धित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सख्त इंतज़ाम

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन और यातायात व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए।


साथ ही जल पुलिस, गोताखोर और PAC की फ्लड यूनिट को गंगा घाटों पर तैनात किया जाएगा ताकि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर सतत निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा हेल्पडेस्क और कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद मिल सके।


स्वास्थ्य, पेयजल और स्वच्छता पर विशेष ध्यान

जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सीय सुविधाएं, एम्बुलेंस सेवा, पेयजल और स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहे।


उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा नहीं होनी चाहिए। आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत दल और एम्बुलेंस को हर समय तैयार रहने के आदेश दिए गए।


"स्वच्छता ही सेवा" अभियान का आगाज़

निरीक्षण के दौरान SP और DM ने संयुक्त रूप से "स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) – स्वच्छता ही सेवा 2025" अभियान के तहत तिगरीधाम परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया। उन्होंने अपील की कि सभी श्रद्धालु स्वच्छता बनाए रखें और पर्व को सुचारू रूप से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें।


अधिकारियों का सख्त संदेश

SP अमित कुमार आनंद ने कहा –

"पितृ स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे, ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी।"


वहीं जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कहा –

"सभी विभाग समय रहते अपनी तैयारियां पूरी कर लें ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े। हमारा उद्देश्य है कि श्रद्धालु शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से पर्व सम्पन्न करें।"


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page