top of page

अमरोहा में “पुलिस स्मृति दिवस” पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 21
  • 2 min read
अमरोहा में एसपी अमित कुमार आनंद ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
अमरोहा में एसपी अमित कुमार आनंद ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित
पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित
अमरोहा में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस
अमरोहा में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस
ree

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 दिनांक: 21 अक्टूबर 2025 |

स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश |


कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले अमर जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित

अमरोहा में आज “पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day)” के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अमर शहीद पुलिस जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया


कार्यक्रम का उद्देश्य उन शहीद पुलिसकर्मियों को याद करना था, जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी


शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन और गार्द द्वारा सलामी

कार्यक्रम के दौरान शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा गार्द ऑफ ऑनर (Guard of Honour) द्वारा सलामी दी गई।पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा —

“उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान अपने साहस, निष्ठा और बलिदान के लिए पूरे देश में उदाहरण हैं।हम सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए और कर्तव्य पथ पर सदैव तत्पर रहना चाहिए।”— अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक अमरोहा

शहादत के प्रति सम्मान का प्रतीक

हर वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे भारत में “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया जाता है।यह दिवस वर्ष 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए उन दस भारतीय पुलिस जवानों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।तब से यह दिन पूरे देशभर में पुलिस बल के साहस और समर्पण को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित किया गया है।


वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा, सभी क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।सभी ने पुष्प अर्पित कर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और देश की सेवा में निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।


भावनात्मक माहौल में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण गम्भीर और भावनात्मक बना रहा।शहीद जवानों के नामों का उच्चारण किया गया और उनकी वीरता की कहानियों को याद करते हुए उपस्थित सभी ने उनकी अमर गाथा को नमन किया।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page