अमरोहा में पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह आयोजित, सैनिकों के त्याग और सेवा को किया गया सम्मानित
- bharatvarshsamaach
- Dec 10, 2025
- 1 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 10 दिसम्बर 2025
गैलेक्सी गार्डन बैंकट हॉल, अमरोहा में पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर अतुल कुमार (सेवा मेडल), निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीरांगनाएं एवं उनके परिवारजन शामिल हुए।
अपने संबोधन में ब्रिगेडियर अतुल कुमार ने कहा कि सीमा पर तैनात वीर सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदान के कारण ही देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं। सैनिक बिना अपने प्राणों की परवाह किए मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनीं
ब्रिगेडियर अतुल कुमार ने पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग की ओर से पूर्व सैनिकों एवं सैनिकों की विधवाओं को ₹2000-₹2000 के चेक वितरित किए गए।
विभिन्न योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, कौशल विकास, नशा मुक्ति, रोजगार मेला तथा स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे पूर्व सैनिक और उनके परिवारजन अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम के अंत में कैप्टन विवेक कुमार, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, अमरोहा ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments