अमरोहा में फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहे 4 युवक गिरफ्तार, BNS की धाराओं में कार्रवाई
- bharatvarshsamaach
- Jul 25
- 2 min read

रिपोर्टर: भारतवर्ष समाचार संवाददाता
स्थान: थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा
तारीख: 25 जुलाई 2025
जनपद अमरोहा के थाना आदमपुर क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना आदमपुर पुलिस टीम ने फर्जी रूप से सरकारी अधिकारी या पदाधिकारी बनकर कार्य करने की मंशा रखने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170, 126 और 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
जितेश पुत्र सन्तरामनिवासी ग्राम ढकिया, थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा, उम्र करीब 26 वर्ष
रामपाल पुत्र विद्यारामनिवासी ग्राम ढकिया, थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा, उम्र करीब 32 वर्ष
ओमबीर पुत्र इकपालनिवासी ग्राम ढकिया, थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा, उम्र करीब 27 वर्ष
चन्द्रकरण पुत्र बब्बीर सिंहनिवासी ग्राम दमड़िया, थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा, उम्र करीब 50 वर्ष
पुलिस ने चारों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत माननीय उप-जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय, हसनपुर में पेश किया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व थाना आदमपुर के प्रभारी के निर्देशन में किया गया। इसमें शामिल टीम इस प्रकार रही:
उप निरीक्षक श्री रामप्रकाश, थाना आदमपुर
कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार (का0 159)
कॉन्स्टेबल हिदायत अली (का0 348)
कॉन्स्टेबल आकाश कुमार (का0 1281)
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अलमत कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अलीशिर दौरेया के मार्गदर्शन, तथा क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पटेल की निगरानी में संपन्न हुई।
भारतवर्ष समाचार की टिप्पणी
अमरोहा पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे फर्जी लोगों की पहचान और गिरफ्तारी न केवल संभावित अपराध को रोकने में सहायक है, बल्कि जनता के विश्वास को भी बनाए रखने में सहायक सिद्ध होती है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments