top of page

अमरोहा में भाकियू शंकर का जनजागरण अभियान — चौधरी दिवाकर सिंह बोले, “किसानों के हक़ की लड़ाई जारी रहेगी”

  • bharatvarshsamaach
  • Nov 9, 2025
  • 2 min read
किसान एकजुट — भाकियू शंकर का जनजागरण, मुआवजा और न्याय की गूंज
किसान एकजुट — भाकियू शंकर का जनजागरण, मुआवजा और न्याय की गूंज
डॉ. गौतम सिंह मान बने भाकियू शंकर के युवा जिला अध्यक्ष
डॉ. गौतम सिंह मान बने भाकियू शंकर के युवा जिला अध्यक्ष

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 दिनांक:  09 नवम्बर 2025

 स्थान:  डिडौली, जनपद अमरोहा


डिडौली थाना क्षेत्र के नागलिया असदुल्लापुर में आज दोपहर बाद चौधरी जयशंकर जी की बैठक पर भारतीय किसान यूनियन (शंकर) का जनजागरण कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता प्रिंसिपल सत्यवीर सिंह ने किया और अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने की।


सभा में किसानों की समस्याओं और उनकी आवाज़ को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि संगठन लगातार किसानों के हित में कार्य कर रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं।


लेकिन, उन्होंने विभागीय भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि “चकबंदी अधिकारी अब बेलगाम हो गए हैं, गरीब किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”


उन्होंने नौगांवा तहसील के ढक्का गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि “वहां गरीब किसानों के साथ चकबंदी विभाग द्वारा ज्यादती की जा रही है। संगठन ने यह ठान लिया है कि किसानों के हित में वहां चकबंदी प्रक्रिया समाप्त कराई जाएगी।”


मुख्य माँगें और मुद्दे:

गंगा बाढ़ से बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा प्रभावित किसानों को मिले।

गन्ना तौल प्रक्रिया प्रत्येक दिवस में नियमित रूप से हो, घटतौली पर सख्त कार्रवाई की जाए।

ग्रामीण इलाकों में अवैध डग्गामारी पर रोक लगाकर हर घंटे ग्रामीण बस सेवा शुरू की जाए।

कंटेनर डिपो से प्रभावित किसानों को प्रति बीघा 20 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाए।


सभा में प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि संगठन किसी भी स्तर पर किसान हितों से समझौता नहीं करेगा। “हम सरकार से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं, लेकिन अगर किसान को न्याय नहीं मिला, तो सड़कों से लेकर संसद तक आंदोलन होगा।”


कार्यक्रम के अंत में संगठन विस्तार के तहत डॉ. गौतम सिंह मान को युवा जिला अध्यक्ष, अमरोहा घोषित किया गया और उन्हें संगठन की शपथ दिलाई गई।


कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख पदाधिकारी:

चौधरी धर्मवीर सिंह, महिपाल सिंह, विजयपाल सिंह, जबर सिंह, भरत राम सिंह, सुरेश चंद्र, कृष्ण मुरारी, देवराज सिंह, बलबीर सिंह, रणवीर सिंह, विपिन सिंह, गजेंद्र सिंह, करण सिंह, इकबाल सिंह, वीर सिंह गुर्जर, सतीश गुर्जर, जयवीर गुर्जर, महेश गुर्जर, अनमोल गुर्जर, राम सिंह सहित सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।



 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page