अमरोहा में महिला पुलिसकर्मियों की स्कूटी तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे
- bharatvarshsamaach
- Aug 14
- 2 min read

रिपोर्टर: भारतवर्ष समाचार, अमरोहा |
अमरोहा, 14 अगस्त 2025 — 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में जहां “हर घर तिरंगा” अभियान जोश-ओ-खरोश से चल रहा है, वहीं अमरोहा पुलिस ने भी देशभक्ति का शानदार उदाहरण पेश किया। बुधवार को अमरोहा पुलिस ने भव्य स्कूटी तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया, जिसे पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने पुलिस कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में 80 महिला पुलिसकर्मी, 30 स्कूटी, मिशनशक्ति वाहन और शक्ति मोबाइल पर सवार होकर निकलीं। सभी महिला पुलिसकर्मी हाथों में तिरंगा लहराते हुए, देशभक्ति के गीत गाते और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ के नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंगती रहीं।
रैली का रूट और जनता का उत्साह
स्कूटी तिरंगा यात्रा का रूट पुलिस कार्यालय से शुरू होकर बम्बूगढ़ चौराहा, टीपी नगर, अटल चौक से होते हुए मंडी समिति और अंत में पुलिस लाइन में जाकर समाप्त हुआ।रैली के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े नागरिकों ने हाथ हिलाकर और फूल बरसाकर इस अनोखे जुलूस का स्वागत किया। जगह-जगह लोगों ने मोबाइल कैमरों में इस ऐतिहासिक पल को कैद किया। बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
देशभक्ति का माहौल और संदेश
पूरे रास्ते पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी रैली में शामिल होते गए। ढोल-नगाड़ों की थाप, देशभक्ति के गीत और तिरंगे की शान ने माहौल को और भी ऊर्जावान बना दिया।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने इस अवसर पर कहा—"‘हर घर तिरंगा’ केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशप्रेम का प्रतीक है। हम सभी नागरिकों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और स्वतंत्रता दिवस को गर्व, एकता और देशभक्ति के साथ मनाना चाहिए।”
अभियान के उद्देश्य
नागरिकों में तिरंगे के प्रति सम्मान जागृत करना
राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देना
महिला सशक्तिकरण और पुलिस-जन सहयोग को बढ़ावा देना
इस स्कूटी तिरंगा यात्रा ने अमरोहा शहर को एक बार फिर याद दिलाया कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक छुट्टी का दिन नहीं, बल्कि उन बलिदानों को याद करने का दिन है जिनकी वजह से हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments