top of page

अमरोहा में मा० राज्यमंत्री श्री केपी मलिक ने की विकास कार्यों व कानून-व्यवस्था की व्यापक समीक्षा

  • bharatvarshsamaach
  • Nov 20, 2025
  • 2 min read
“कलेक्ट्रेट पहुंचने पर मंत्री केपी मलिक का हुआ स्वागत”
“कलेक्ट्रेट पहुंचने पर मंत्री केपी मलिक का हुआ स्वागत”


“दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर सरकार का फोकस”
“दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर सरकार का फोकस”

 

भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 दिनांक: 20 नवम्बर 2025 |

 स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश


राज्य सरकार के वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मा० राज्यमंत्री व जनपद अमरोहा के प्रभारी मंत्री श्री के०पी० मलिक गुरुवार को अमरोहा पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनका स्वागत किया तथा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।


विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मंत्री श्री मलिक ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि—

  • जनता से जुड़े प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए

  • विकास कार्यों में तेज गति और गुणवत्ता प्राथमिकता हो

  • योजनाओं का लाभ समय पर पात्र लोगों तक पहुँचे


इस दौरान शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, विधायक हसनपुर महेंद्र सिंह खड़गवंशी, जिलाध्यक्ष भाजपा उदयगिरी गोस्वामी, जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

विधायक हसनपुर श्री खड़गवंशी ने गंगा नदी किनारे बंधे की मरम्मत का मुद्दा उठाया, जिस पर मंत्री जी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को एस्टीमेट शासन को भेजने के निर्देश दिए।


227 दिव्यांगजन हुए लाभान्वित

कलेक्ट्रेट पहुंचने से पहले मा० मंत्री ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पात्र लाभार्थियों को—

  • 100 निःशुल्क ट्राईसाईकिल

  • 56 एम.आर. किट

  • 71 कृत्रिम अंग—का वितरण किया।


उन्हें ट्राईसाइकिल पर बैठाकर हरी झंडी दिखाकर घर की ओर रवाना किया गया। दिव्यांगजन नए उपकरण पाकर अत्यंत खुश नजर आए।


“दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग”— मंत्री केपी मलिक

श्री मलिक जी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया—“हमारा लक्ष्य है कि दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा में अपनी पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ें। सहायक उपकरण उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।”


उन्होंने यह भी कहा कि इन उपकरणों से दिव्यांगजन अपनी प्रतिभा का बेहतर उपयोग कर जीवन की दिशा को सामान्य रूप से आगे बढ़ा सकते हैं।


कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी

कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए अम्बरीष कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अमित कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी शिखा शर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page