अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 564 जोड़ों का भव्य विवाह सम्पन्न
- bharatvarshsamaach
- Dec 6, 2025
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 06 दिसम्बर 2025
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अमरोहा जिले में एक भव्य और ऐतिहासिक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, ग्राम बागड़पुर माफी में सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 564 जोड़ों ने सामाजिक और धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न किया। इनमें 364 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह हुआ, जबकि 200 जोड़ों का निकाह काजी द्वारा संपन्न कराया गया।
यह आयोजन न केवल सामाजिक एकता का प्रतीक रहा बल्कि विविध समुदायों को एक मंच पर लाकर आपसी सौहार्द का संदेश भी दिया।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में माननीय सांसद अमरोहा श्री कंवर सिंह तंवर, विधायक धनौरा श्री राजीव तरारा, विधायक हसनपुर श्री महेंद्र सिंह खड़गवंशी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री उदयगिरी गोस्वामी, जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद, ब्लॉक प्रमुख और अन्य प्रशासनिक व पार्टी अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नवविवाहित युगलों को पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद दिया।
अतिथियों के संदेश
सांसद श्री कंवर सिंह तंवर: बेटियों को परिवार में बेटी के रूप में अपनाने की अपील।
विधायक श्री राजीव तरारा: सामाजिक समरसता और विविध रीति-रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न होने की विशेषता।
विधायक श्री महेंद्र सिंह खड़गवंशी: मुख्यमंत्री का आभार, योजना से सभी तबकों और धर्मों की बेटियों को लाभ।
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स का महत्वपूर्ण संदेश
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सामाजिक उत्थान और आर्थिक सशक्तिकरण का मजबूत माध्यम है।उन्होंने जानकारी दी कि—
प्रत्येक जोड़े को 1 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
60 हजार रुपये सीधे कन्या के बैंक खाते में भेजे जाते हैं।
25 हजार रुपये उपहार सामग्री के रूप में दिए जाते हैं।
15 हजार रुपये विवाह आयोजन और खान-पान पर व्यय किए जाते हैं।
डीएम ने कहा कि यह योजना बेटियों के सम्मान और समाज में बराबरी को बढ़ावा देती है, साथ ही कमजोर वर्गों को बड़े आर्थिक बोझ से बचाती है।
सामाजिक एकता का अनोखा उदाहरण
कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और सैकड़ों परिजनों की उपस्थिति ने इस समारोह को और अधिक भव्य बना दिया।
विभिन्न समुदायों के जोड़ों के विवाह ने जिले में समरसता, सद्भाव और सामाजिक एकता का उत्कृष्ट संदेश दिया।
बाइट: जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments