top of page

अमरोहा में यातायात पुलिस की पहल: स्कूल बस व सार्वजनिक वाहन चालकों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

  • bharatvarshsamaach
  • Nov 19, 2025
  • 2 min read


अमरोहा में यातायात पुलिस का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,
अमरोहा में यातायात पुलिस का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,

अमरोहा में यातायात पुलिस का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,
अमरोहा में यातायात पुलिस का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,


 भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

 दिनांक: 19 नवम्बर 2025 |


अमरोहा, माह–नवम्बर 2025 के अंतर्गत अमरोहा पुलिस द्वारा आज विशाल मेगा मार्ट, रोडवेज बस अड्डा परिसर में स्कूल बस चालकों, टैम्पो/टैक्सी चालकों, ई-रिक्शा संचालकों एवं सार्वजनिक परिवहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने फीता काटकर किया।


इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 से अधिक वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण, दृष्टि परीक्षण, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत कुमार सारस्वत एवं उनकी टीम द्वारा उपस्थित चालकों की विस्तृत जांच की गई तथा आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया।


पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने कार्यक्रम में उपस्थित चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि—“स्कूल बस चालक बच्चों की सुरक्षा की पहली जिम्मेदारी निभाते हैं। सुरक्षित यातायात के लिए केवल ड्राइविंग कौशल ही नहीं, बल्कि सही स्वास्थ्य, स्पष्ट दृष्टि और नियमों का पालन अत्यंत जरूरी है।”


उन्होंने सभी चालकों को निम्न बिंदुओं पर विशेष जागरूक किया:

  • हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग

  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना

  • ओवरस्पीडिंग से बचना

  • नाबालिगों को वाहन न सौंपना

  • वाहन फिटनेस और दस्तावेजों की नियमित जांच

  • भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की अनिवार्यता


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नियमित स्वास्थ्य जांच से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में काफी मदद मिलती है। यह शिविर चालक सुरक्षा को बढ़ावा देने और सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


इस अवसर पर एआरटीओ महेश चंद्र शर्मा, एआरएम रोडवेज, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य श्री अनिल कुमार जग्गा, प्रभारी यातायात श्री अनुज मलिक, तथा अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।


अमरोहा पुलिस द्वारा आयोजित यह निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर यातायात माह–नवम्बर 2025 के अंतर्गत एक प्रभावी, व्यवस्थित और जनहितकारी पहल साबित हुआ, जिसका उद्देश्य वाहन चालकों में स्वास्थ्य जागरूकता व यातायात अनुशासन को बढ़ावा देना है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page