अमरोहा में यातायात माह–2025: SP अमित कुमार आनंद ने हेलमेट वितरित कर दिया सुरक्षित सड़क यात्रा का संदेश
- bharatvarshsamaach
- Nov 17, 2025
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक: 17 नवम्बर 2025 |
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश |
बम्बूगढ़ चौराहे पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
अमरोहा। यातायात माह–2025 के तहत आज अमरोहा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के बम्बूगढ़ चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने खुद वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया और दोपहिया चालकों को हेलमेट वितरण किया।
SP अमित कुमार आनंद ने वाहन चालकों को समझाया कि सड़क दुर्घटनाएं केवल लापरवाही और नियमों की अनदेखी के कारण बढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि—
“सुरक्षित यात्रा की शुरुआत चालक की जिम्मेदारी से होती है। हेलमेट केवल जुर्माने से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन बचाने का सुरक्षा कवच है।”
उन्होंने दुर्घटना के दौरान हेलमेट के लाभ—सिर की सुरक्षा, गंभीर चोटों से बचाव और संतुलित ड्राइविंग—के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
अधिकारियों की मौजूदगी और पुलिस की पहल
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नौगावां सादात श्री अवधभान सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना अमरोहा देहात सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
स्कूलों में प्रतियोगिताएँ, हेलमेट वितरण और प्रवर्तन कार्रवाई जारी
यातायात माह–2025 के दौरान अमरोहा पुलिस
स्कूलों में पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिताएँ,
विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम,
हेलमेट वितरण अभियान
लगातार आयोजित कर रही है। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त प्रवर्तन कार्रवाई भी की जा रही है।
यह पूरा अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, लोगों को जिम्मेदार चालक बनने के लिए प्रेरित करने और जनपद में सुरक्षित यातायात संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी पहल साबित हो रहा है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments