अमरोहा में योग सप्ताह के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने किया योगाभ्यास
- bharatvarshsamaach
- Jun 18
- 1 min read

भारतवर्ष समाचार
दिनांक: 18 जून 2025 | स्थान: अमरोहा
योग सप्ताह (15 जून से 21 जून 2025) के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट परिसर अमरोहा में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने स्वयं योगाभ्यास किया और उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।
योग कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने मिलकर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने योग को जीवन शैली में शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्फूर्ति देता है, बल्कि मानसिक संतुलन भी बनाए रखता है। यह स्वास्थ्य के प्रति हमारी जागरूकता का प्रतीक है और एक सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक अहम कदम है।
(संपर्क: 9410001283 | वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org |
ईमेल: Bharatvarshsamcharplus@gmail.com)
(© भारतवर्ष समाचार)

















Comments