top of page

अमरोहा में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विद्युत विभाग की बैठक आयोजित

  • bharatvarshsamaach
  • Nov 19, 2025
  • 2 min read


“राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर अमरोहा में बैठक आयोजित
“राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर अमरोहा में बैठक आयोजित

“राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर अमरोहा में बैठक आयोजित
“राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर अमरोहा में बैठक आयोजित

 भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

 दिनांक: 19 नवम्बर 2025 |


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के तहत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (13 दिसंबर 2025) को सफल एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज समस्त विद्युत विभाग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।


बैठक का संचालन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री ईश्वर सिंह तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा, श्रीमती ज्योति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


बैठक में मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि—

  • बिजली विभाग से संबंधित विवादों/वादों को प्रीलिटिगेशन स्तर पर चिन्हित कर शीघ्र निस्तारित किया जाए।

  • अधिक से अधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सूचीबद्ध किया जाए ताकि अधिक से अधिक आमजन को लाभ मिल सके।

  • विभागीय मामलों की समयबद्ध और न्यायोचित निस्तारण की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।


बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में विद्युत विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

  • राजेशपाल

  • राहुल निगम

  • नीरज सिंह यादव

  • निखिल वर्मा (E.E.)

  • संजय कुमार (S.E.)

  • राजकुमार मिश्रा (S.D.O.)साथ ही, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा के स्टाफ—सितिन कुमार (D.E.O.), रितिक चाहल, हर्षित चौहान (संविदा लिपिक) आदि भी उपस्थित रहे।


उद्देश्य

बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वादों का समाधान कराया जाए, जिससे जनपद अमरोहा के नागरिकों को त्वरित एवं किफायती न्याय का लाभ मिल सके।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page