अमरोहा में रोजगार मेले का सफल आयोजन, 119 अभ्यर्थी विभिन्न कंपनियों में चयनित
- bharatvarshsamaach
- Jul 14
- 1 min read



अमरोहा | 14 जुलाई 2025 |
जनपद अमरोहा में युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अमरोहा की देखरेख में नारायणी स्वरूप दया प्राइवेट आईटीआई, नारंगपुर जोया में रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया गया।
इस मौके पर नोडल प्रधानाचार्य श्री राहुल कृष्ण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में जनपद और बाहर की कुल 12 प्रतिष्ठित कंपनियों एवं औद्योगिक इकाइयों ने भाग लिया। मेले में 430 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 119 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में चयन किया गया।
यह रोजगार मेला न केवल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का माध्यम बना, बल्कि कंपनियों को भी योग्य एवं प्रशिक्षित अभ्यर्थी प्राप्त हुए। चयनित अभ्यर्थियों में विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी ट्रेड के युवक-युवतियाँ शामिल हैं।
मुख्य बिंदु:
आयोजन तिथि: 14 जुलाई 2025
स्थान: नारायणी स्वरूप दया प्रा. आईटीआई, नारंगपुर जोया, अमरोहा
कुल प्रतिभागी: 430
चयनित अभ्यर्थी: 119
प्रतिभागी कंपनियाँ: 12 अधिष्ठान (जनपद एवं बाह्य जनपद से)
श्री शर्मा ने बताया कि सरकार के प्रयासों और औद्योगिक सहभागिता से ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन लगातार जारी रहेगा, जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि, प्रशिक्षण संस्थानों के अधिकारी, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण
फोन: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments