top of page

 दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद अमरोहा में हाई अलर्ट, पुलिस ने हसनपुर में चलाया सघन चेकिंग अभियान

  • bharatvarshsamaach
  • 3 hours ago
  • 2 min read
अमरोहा में हाई अलर्ट, पुलिस सतर्क और चेकिंग अभियान तेज
अमरोहा में हाई अलर्ट, पुलिस सतर्क और चेकिंग अभियान तेज

अमरोहा में हाई अलर्ट, पुलिस सतर्क और चेकिंग अभियान तेज
अमरोहा में हाई अलर्ट, पुलिस सतर्क और चेकिंग अभियान तेज

 

भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो |

 दिनांक: 11 नवम्बर 2025 |

 स्थान:अमरोहा, उत्तर प्रदेश

दिल्ली में हुए कार धमाके की घटना के बाद अमरोहा जिले में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड में आ गई हैंपुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में पूरे जनपद में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।इस क्रम में क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत और थाना प्रभारी हसनपुर के नेतृत्व में थानाक्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।


शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी

पुलिस टीम ने हसनपुर कस्बे सहित प्रमुख मार्गों, बाजारों, बस अड्डे और संवेदनशील इलाकों में वाहनों तथा राहगीरों की गहन जांच की।अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिस बल को निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जाए।


चेकिंग के दौरान स्थानीय नागरिकों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।


अधिकारियों के निर्देश

क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने कहा कि दिल्ली की घटना के बाद जनपद में सुरक्षा के सभी मानक बढ़ा दिए गए हैं।

“हमें हर स्तर पर सतर्क रहना होगा। पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।”

वहीं एसपी अमित कुमार आनंद ने निर्देश दिए हैं कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग और चेकिंग को नियमित रूप से जारी रखें।


लोगों से अपील

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।जिले में फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है।


   ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page