top of page

अमरोहा में विश्व युवा कौशल दिवस धूमधाम से मनाया गया, युवाओं को मिला सम्मान और अवसर

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 15
  • 2 min read
"विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सम्मान प्राप्त करते हुए – गर्व का क्षण!"
"विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सम्मान प्राप्त करते हुए – गर्व का क्षण!"
रोजगार मेले में चयनित युवाओं को सौंपे गए ऑफर लेटर।
रोजगार मेले में चयनित युवाओं को सौंपे गए ऑफर लेटर।

अमरोहा | 15 जुलाई 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो


जनपद अमरोहा में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर युवाओं को सम्मानित करने एवं उन्हें स्वरोजगार और कौशल प्रशिक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निर्देशों एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में शिवानी बैंक्वेट हॉल, अमरोहा में संपन्न हुआ।


दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ शुभारंभ


कार्यक्रम का शुभारंभ जिला नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन और मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करते हुए उन्हें कौशल विकास की दिशा में बढ़ने का आह्वान किया।


युवा आइकॉन और उत्कृष्ट संस्थानों को मिला सम्मान


इस आयोजन में जनपद के कौशल यूथ आइकॉन, राजकीय आईटीआई, प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों तथा मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, 14 जुलाई को आयोजित रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (ऑफर लेटर) वितरित किए गए।


मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पर बल


मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्रा ने युवाओं से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनपद के भीतर स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों में युवाओं के कौशल के अनुरूप रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की दिशा में प्रशासन प्रयासरत है।


उन्होंने प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की भी सराहना की, जिसमें नवाचार आधारित मॉडल्स, जॉब डेमो और तकनीकी परियोजनाएं प्रदर्शित की गई थीं। उन्होंने कहा कि ऐसे नवाचार ग्रामीण और शहरी युवाओं को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।


650 से अधिक युवाओं ने लिया भाग


इस कार्यक्रम में लगभग 650 युवाओं ने भाग लिया, जिन्हें विभिन्न योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई।उपस्थित विशिष्टजनों में शामिल रहे:


  • श्री राहुल कृष्ण शर्मा

  • श्री सचिन आर्य, प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई गजरौला

  • प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक

  • जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि

  • कौशल विकास मिशन से जुड़े अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षक


प्रशासन का संदेश स्पष्ट


"कौशल, सम्मान और अवसर—युवा शक्ति को सशक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य है।"यह संदेश कार्यक्रम के हर हिस्से में झलका, और अमरोहा में विश्व युवा कौशल दिवस न केवल एक आयोजन बल्कि युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुआ।



 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page