"अमरोहा में विश्वकर्मा दिवस: कारीगरों को टूलकिट और युवा उद्यमियों को ऋण चेक वितरण
- bharatvarshsamaach
- Sep 17
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक : 17 सितंबर 2025।
अमरोहा, उत्तर प्रदेश
विश्वकर्मा दिवस-2025 के अवसर पर अमरोहा कलेक्ट्रेट सभागार में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूलकिट वितरण और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण चेक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मा० सांसद अमरोहा श्री कंवर सिंह तंवर जी ने की, वहीं जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1125 लाभार्थियों ने दर्जी ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इस अवसर पर इन लाभार्थियों को उनके व्यवसाय और स्वरोजगार को सशक्त बनाने हेतु टूलकिट वितरित किए गए।
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने कहा:
“सरकार व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण और आधुनिक तकनीकी उपकरण प्रदान कर रही है। इससे कारीगरों के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ेगी और उनकी आमदनी में सुधार होगा। हमारा उद्देश्य है कि आप आत्मनिर्भर बनें और स्वयं रोजगार उत्पन्न करें, साथ ही दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करें।”
उन्होंने सभी लाभार्थियों को क्यूआर कोड स्कैन कर अपने सुझाव देने के लिए भी प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत लाभार्थियों को ऋण चेक वितरित किए गए। इससे युवा उद्यमियों को स्वरोजगार स्थापित करने और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान मा० सांसद जी ने कहा कि सरकार स्थानीय दस्तकारों और पारंपरिक कारीगरों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। योजना के माध्यम से प्रशिक्षण और उपकरण प्रदान कर उनकी आजीविका को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं और विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लगातार चल रही हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी और लाभार्थी
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोग थे:
मुख्य विकास अधिकारी – श्री अश्वनी कुमार मिश्र
संबंधित विभागीय अधिकारीगण
पार्टी पदाधिकारी
योजना के लाभार्थी
सभी उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे स्थानीय स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments